Thu. Sep 19th, 2024

अटल आवास में संदेहियों की शिनाख्त करने सुबह 5 बजे ही पहुंच गई टीम, लोगों के पहचान पत्र और आय के स्रोत की हुई जांच

वार्ड वासियों से की गई अपील, कोई भी संदिग्ध दिखे तो हमें दे खबर, बच्चा चोरी को लेकर अफवाह ना फैलाएं

सुप्रीत शर्मा/कमलेश वाधवानी बालोद। बालोद शहर में कुछ दिनों से अटल आवास क्षेत्र में बच्चा चोरी से संबंधित अफवाह सामने आ रही थी। जिस पर पुलिस ने अटल आवास में रहने वाले कई बाहर से आकर बसे लोगों की छानबीन की। उनके ओरिजिनल पहचान पत्र की जांच की गई और पुष्टि की गई कि कौन कहां से आकर यहां बसे हुए हैं। तो वहीं वार्ड वासियों से स्पष्ट कहा गया कि किसी भी तरह का अफवाह ना उड़ाए। वहीं अगर वार्ड में कोई भी संदिग्ध आकर रहते हैं या दिखते हैं तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। पुलिस द्वारा किए गए इस आकस्मिक निरीक्षण से वार्ड में हड़कंप की स्थिति रही। पुलिस ने सूरज निकलने से पहले ही लोगों के पास दस्तक देकर उनके पहचान पत्र संबंधित दस्तावेजों की जांच की। सुबह 5 बजे से ही पुलिस की टीम अटल आवास में धमक चुकी थी। पहले से टीम के आने की किसी को भनक भी नहीं लगी थी। साइबर सेल टीम बालोद एवं थाना बालोद की संयुक्त टीम ने ये जांच की। अटल आवास में निवासरत संदिग्ध लोगो की जांच कर लोगो को साइबर क्राईम जागरूकता, ठगी व अभिव्यक्ति एप सहित संदिग्ध लोगो का परिसर में आने पर पुलिस को सूचना देने हेतु बताया गया। पुलिस अधीक्षक बालोद जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरिश राठौर के मार्गदर्शन , पुलिस अनुविभागीय अधिकारी प्रतीक चतुर्वेदी ,उप पुलिस अधीक्षक सायबर सेल राजेश बागडे के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी थाना बालोद निरीक्षक नवीन बोरकर, प्रभारी साइबर सेल निरीक्षक दिलेश्वर चंद्रवंशी के नेतृत्व में साइबर सेल एवं थाना बालोद पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा कुंदरूपारा स्थित अटल आवास का सुबह 5ः00 बजे आकस्मिक चेकिंग किया गया। जो भी वहां वर्तमान में निवासरत है उनका आधार कार्ड एवं मूल निवास उनके आय के साधन के संबध में जानकारी प्राप्त किया गया। अटल आवास परिसर में अवैध रूप से आकर संदिग्ध लोगों के रहने पर पुलिस को सूचना देने हेतु बताया गया। सभी को बारिकी से चेक किया गया । सभी लोगों को बच्चा चोरी संबंधी अफवाह के बारे में बताया गया । साथ ही साथ साइबर क्राईम जागरूकता ,आनॅलाईन ठगी एवं अभिव्यक्ति एप के संबध में जानकारी दिया गया।

Related Post

You cannot copy content of this page