जान जोखिम में डाल कर काम करने मजबूर सब स्टेशन ऑपरेटर,अधिकारी नही दे रहे ध्यान,चिखलाकसा बिजली विभाग का मामला

बालोद। दल्लीराझरा से लगा नगर पंचायत चिखलाकसा में 33/11 केवी सब स्टेशन के कन्ट्रोल रूम में कार्य करने वाले ऑपरेटर व कर्मचारी अपनी जान जोखिम में डाल कर ड्यूटी करने मजबूर है।

बता दे कि चिखलाकसा में बना सब स्टेशन के कंट्रोल रूम लगभग 40-50 वर्ष पुराना है । कंट्रोल रूम बहुत पुराना होने के कारण छत जर्जर हो गया है।

कई बार कर्मचारी हादसे का शिकार होते हुए बचे है। विद्युत कर्मचारियों ने बताया कि बारिश का पानी छत से लगातार टपकता है। जिससे करण कभी भी विद्युत दुर्घटना होने के संभावना बनी हुई है। सब स्टेशन ऑपरेटर व कर्मचारियों ने बताया हमारे द्वारा कई बार इसकी शिकायत कार्यपालन अभियंता (बालोद) व सिविल डिपार्टमेंट के अधिकारियों से किया है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं किया गया।

You cannot copy content of this page