Thu. Sep 19th, 2024

बोरी में आकर्षक झांकियों के साथ हुआ रामलीला का मंचन, 25 साल से ग्रामीण निभा रहे यह परंपरा

बालोद। लाटाबोड़ से लगे ग्राम बोरी नयापरा में दशहरा पर्व के अवसर पर शारदा रसिक राम लीला मंडली द्वारा राम लीला का मंचन व रावण दहन किया गया।

ग्राम बोरी में राम लीला की यह परंपरा लगभग 25 वर्षो से निरंतर जारी है। जिसमे राम जीतेश, लक्ष्मण आशीष, सीता पिनेश, रावण नीलकंठ, अंगद भंजन लाल , जोक्कड़ सोहन,रोमन मुख्य पात्र की भूमिका निभाई।इस लीला मंडली के अयोजन में प्रमुख रूप से सरपंच बोरी भूपेंद्र कुमार, युवा समाजसेवी दुष्यंत साहू, सोनू साहू, दयानंद साहू, रामजी, रूपराम, लखन लाल, रमेश, जनक राम,रवि , आगेश्वर, घनश्याम, चरण दास, सत्येंद्र का प्रमुख योगदान रहा। ग्राम बोरी का यह राम लीला आसपास में अपनी अलग पहचान बना कर रखा हुआ है। खपरी,परसाही भेंगारी व आसपास के लोग देखने आते हैं। 25 सालों से इस परंपरा को सहेजते हुए ग्रामीण दशहरा मना रहे हैं। आज की पीढ़ी भी इस परंपरा की बागडोर संभाले हुई है। वही पुराने कलाकारों के मार्गदर्शन में रामलीला मंडली आगे बढ़ रही है।

Related Post

You cannot copy content of this page