बड़ी खबर -जब तक कांग्रेस की सफाई नहीं, तब तक कोई ढिलाई नहीं, इस नारे के साथ होगा बीजेपी के 900 कार्यकर्ताओं की ट्रेनिंग, पढ़िये अगले चुनाव के लिए क्या है भाजपा की रणनीति?

भाजपा कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग को लेकर जिला भाजपा की बैठक संपन्न, प्रशिक्षण वर्ग में प्रशिक्षित होंगे जिले के 900 कार्यकर्ता

बालोद – अखिल भारतीय मंडल प्रशिक्षण शिविर योजना के तहत मंडल स्तर पर कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण हेतु प्रारंभिक तैयारियों को लेकर जिला प्रशिक्षण योजना की बैठक कबीर मंदिर बालोद में रखी गई. इस बैठक में मार्गदर्शन के लिए सांसद मोहन मंडावी बैठक प्रभारी इंद्रजीत गोल्डी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अध्यक्षता जिला भाजपा अध्यक्ष कृष्णकांत पवार विशेष रूप से उपस्थित प्रदेश भाजपा मंत्री राकेश यादव प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रीतम साहू पूर्व जिलाध्यक्ष लेख राम साहू पूर्व विधायक वीरेंद्र साहू राजेंद्र राय वरिष्ठ नेता पवन साहू छगन देशमुख दीपक साहू प्रमोद जैन किशोरी साहू उपस्थित हुए. जिला अध्यक्ष कृष्णकांत पवार ने स्वागत भाषण में संगठनात्मक कार्य योजना एवं प्रशिक्षण से संबंधित प्रभारियों एवं वर्ग से संबंधित जानकारी दी इस अवसर पर मुख्य रूप से सांसद मोहन मंडावी ने कहां की भाजपा कार्यकर्ता आधारित पार्टी है. इसलिए कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षित होने से उनके प्रतिभा में निखार आता है.

इस प्रशिक्षण वर्ग से बालोद के 900 कार्यकर्ता प्रशिक्षित होंगे. निश्चित रूप से आने वाले विधानसभा चुनाव में जिले की तीनों सीट भाजपा जीत कर आएगी क्योंकि कार्यकर्ता ने संकल्प किया है जब तक कांग्रेस की सफाई नहीं तब तक कोई ढिलाई नहीं छत्तीसगढ़ राज्य व बालोद जिले का निर्माण एवं विकास भाजपा ने किया है वर्तमान मे केंद्र से अरबों रुपए के विभिन्न विकास कार्य स्वीकृत हो रहे हैं मेरे लिए पूरा जिले की जनता व क्षेत्र एक समान है केंद्र से योजनाओं की स्वीकृति दिलाना मेरा काम है मैं अपने कार्य को पूरी निष्ठा से करते आ रहा हूं जिले का सर्वांगीण विकास मेरा संकल्प है
बैठक प्रभारी इंद्रजीत गोल्डी ने कहा कि भाजपा में प्रशिक्षण का विशेष महत्व होता है. संघ से भाजपा तक देश में तीन बार केंद्र में सरकार एवं विभिन्न राज्यों में अनेकों बार सरकार बनाने में भाजपा सफल रही है. उसका मुख्य कारण भाजपा के विचार चिंतन राष्ट्रवाद व प्रशिक्षण का योगदान है. धारा 370 राम मंदिर निर्माण आदि अनेकों संकल्पों के साथ सशक्त व समृद्ध राष्ट्र निर्माण मे भारतीय जनता पार्टी सफल रही है. राष्ट्र सेवा का कार्य करने के लिए ही भाजपा के कार्यकर्ता अपना अमूल्य योगदान देता आया है. प्रशिक्षण वर्ग से संबंधित संपूर्ण जानकारी बिंदुवार रखी गई.
प्रदेश मंत्री राकेश यादव ने कहा कि राष्ट्रीय दल का कार्यकर्ता होना अलग बात है. किंतु राष्ट्रीयता के विचारधारा में काम करना केवल भाजपा के कार्यकर्ताओं को ही आता है. समय-समय पर होने वाला प्रशिक्षण वर्ग अमृत पान की तरह है. जिससे कार्यकर्ताओं के कार्य में निखार आता है. पूर्व विधायक प्रीतम साहू ने भी प्रशिक्षण से संबंधित अपने विचार रखे.

इस दिन से शुरू होगा प्रशिक्षण

बालोद जिले के सभी 9 मंडलों में 11 से लेकर 14 दिसंबर तक दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन किया जाएगा. जिसके लिए मंडल स्तरीय बैठक 25 से 30 नवंबर तक मंडल स्तरीय बैठकों का आयोजन कर प्रभारियों द्वारा संपूर्ण कार्य योजना बनाई जाएगी. इस बैठक में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा में नियुक्ति पश्चात प्रथम आगमन पर पूर्व विधायक प्रीतम साहू एवं भारतीय जनता पार्टी में प्रवेश कर प्रथम जिला बैठक में उपस्थित होने पर गुंडरदेही के पूर्व विधायक राजेंद्र राय का शाल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया. प्रशिक्षण वर्ग के जिला संयोजक व जिला महामंत्री किशोरी साहू ने प्रशिक्षण से संबंधित विभिन्न जानकारियां दी. कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री प्रमोद जैन ने किया व आभार प्रदर्शन वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष नरेश यदु ने किया.

इन्हें दी गई श्रद्धांजली

बैठक पश्चात भारतीय जनता पार्टी परिवार से निधन हुए बालोद से स्वर्गीय जुगल किशोर टुवानी बालोंद शहर के पूर्व महामंत्री विनोद जैन की माता हुलासी श्री श्रीमाल, ग्राम मंनकी के वरिष्ठ कार्यकर्ता स्वर्गीय केजूराम सिन्हा, अर्जुनी टिकरी से देवांगन समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष व भाजपा कार्यकर्ता गिरधर देवांगन तथा उपाध्यक्ष जिला भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के मनीष गुप्ता के पिता स्वर्गीय भागवत गुप्ता के निधन पर भाजपा जिला बालोद की ओर से श्रद्धांजलि सभा कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया गया.

ये रहें मौजूद

इस बैठक में त्रिलोक साहू ठाकुर राम चंद्राकर राकेश यादव सुशीला साहू अनीता कुमेटी प्रेमलता साहू शीतल नायक ठाकुर राम चंद्राकर भुनेश्वरी ठाकुर मिखि मसिया रानू हेमंत सोनकर डामेश्वरी साहू संजय दुबे शरद ठाकुर जयेश ठाकुर सुरेश निर्मलकर प्रेम साहू दुष्यंत सोनवानी मनीष झा टिनेश्वर बघेल सुबोध पवार नंदकिशोर शर्मा यादराम साहू अश्वनी यादव सोमेश साहू सोमेश सोरी रुपेश नायक अब्दुल इब्राहिम अमित चोपड़ा टोमन साहू हरीश कटघरे कमलेश सोनी प्रकाश नाहर रोहरु जग नायक संतोष कौशिक विश्वास गुप्ता प्रकाश शर्मा पवन सोनबरसा लोकेश श्रीवास्तव राजीव शर्मा थानसिंह मंडावी टोमन लाल साहू संदीप बंटी मिश्रा लखनलाल संतराम नेताम गिरधर ठाकुर आदि पदाधिकारी और कार्यकर्ता गण उपस्थित थे.

You cannot copy content of this page