अचौद में पद्मविभूषण पद्मश्री डॉ तीजन बाई हुई सम्मानित ,रात्रिकालीन डांस प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

बालोद। शरद पूर्णिमा के अवसर पर नवीन युवा मित्र समिति अचौद(गुंडरदेही) के द्वारा पद्माविभूषण, पद्मभूषण, पद्मश्री डॉ तीजन बाई और गांव के वृद्ध माताओं को शाल व श्री फल से सम्मानित किया गया ।

जिसमें गांव व अन्य ग्रामों के लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया । वही पांच साल की बेटी हेमांशी साहू के द्वारा अपने अंदाज में शाल भेंट कर आशीर्वाद लिया।

इस तरह ” दिया के अंजोर ” फागगीत पेंड्री की सुंदर कार्यक्रम की प्रस्तुति हुई । शरद पूर्णिमा के शुभ अवसर पर प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी रात्रिकालीन में भव्य डीजे रिकार्डिंग डांस कार्यक्रम रखा गया।

इससे गांव में खुशी का माहौल है , हमारे ग्राम अचौद में पद्मविभूषण पद्मश्री तीजन बाई का आगमन ग्रामीणजनों के लिए गौरव की बात है।

You cannot copy content of this page