Thu. Sep 19th, 2024

विधायक प्रतिनिधि डॉ किशोर साहू ने गिल्ली डंडा खेल किया सरबदा में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का शुभारंभ, विभिन्न गांव में भी होगा आयोजन

गुरुर। ग्राम सरबदा में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि डॉक्टर किशोर साहू थे।

जिन्होंने स्वयं गिल्ली डंडा खेल कर इस विशेष खेल का शुभारंभ किया और खूब आनंद लिया। उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा शुरू किए गए छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के इस नई योजना की सराहना की और कहा कि इससे ग्रामीण अपनी बचपन की यादों को ताजा कर रहे हैं। ग्रामीणों में विभिन्न खेलों में सहभागिता को लेकर काफी उत्साह देखा गया। महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर इसमें हिस्सा लिया। आयोजन में सरपंच, पूर्व सरपंच गोदावरी बाई, राजीव युवा मितान क्लब के सभी पदाधिकारी सहित अन्य मौजूद रहे ।

भरदा में सोमवार को होगा आयोजन

भरदा (तार्री) में राजीव युवा मितान क्लब के द्वारा छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन सोमवार 10 अक्टूबर को प्राथमिक शाला परिसर में किया गया है। जिसमें मुख्य अतिथि विधायक संगीता भैया राम सिन्हा होंगे। अध्यक्षता सभापति जिला पंचायत बालोद ललिता पिमन साहू करेंगे। विशेष अतिथि महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी नौशाद कुरैशी, ममता मनहरण साहू जनपद सदस्य गुरुर, रोहित निषाद सरपंच भरदा, वाजिद खान उपसरपंच भरदा, नारद यादव सेक्टर प्रभारी, जमील खान युवा नेता कांग्रेस कमेटी गुरुर होंगे ।

सनौद में आयोजन 9 अक्टूबर को

इसी तरह सनौद में भी छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2022 का आयोजन 9 अक्टूबर रविवार को किया गया है। जिसके शुभारंभ के मुख्य अतिथि सरपंच अमृत आशीष साहू होंगे। अध्यक्षता फत्ते लाल साहू उपसरपंच करेंगे। विशिष्ट अतिथि योगेश पांडे सचिव ग्राम पंचायत सनौद होंगे। साथ ही पूर्व जनपद सदस्य लीलाराम, श्रवण निषाद, जीवन लाल निषाद होंगे। इसी तरह समापन समारोह के मुख्य अतिथि विधायक संगीता सिन्हा होंगे। अध्यक्षता सभापति जिला पंचायत बालोद केदार देवांगन करेंगे। विशेष अतिथि ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष तामेश्वर साहू, जोन अध्यक्ष यानेश कुमार साहू सभापति जनपद पंचायत राज कुमार साहू, समाज सेवी लाल बहादुर सोनबेर, ग्राम पटेल केशवराम सोनबेर, पुखराज निषाद, चित्रांगद, भगत पटेल रतनलाल केकती होंगे।

Related Post

You cannot copy content of this page