कुसुमकसा में हुई छत्तीसगढ़ी ओलंपिक की शुरुआत
कुसुमकसा । राजीव युवा मितान क्लब कुसुमकसा के तत्वाधान में प्रथम छत्तीसगढ़ ओलम्पिक ग्राम पंचायत स्तर का उद्घाटन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में शिवराम सिन्द्रामे सरपंच ग्राम पंचायत कुसुमकसा के मुख्य आतिथ्य व संजय बैस जनपद सदस्य, अनिल सुथार पूर्व जनपद सदस्य ,जगन्नाथ सिवना के विशिष्ट आतिथ्य में हुआ ।कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की पूजा अर्चना व छत्तीसगढ़ के राज्यगीत से किया गया। मुख्य अतिथि शिवराम सिन्द्रामे ने ध्वजारोहण किया ।
समस्त खेल प्रतिभागियों को खेल भावना एवं खेल के प्रति जागरूकता पर शुभकामनाएं दी।
संजय बैस ने ग्रामीण अंचल के खेल जो लुप्त हो गए थे उनको नई पहचान देने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार की सराहना की। अनिल सुथार ने कहा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा छत्तीसगढ़ की संस्कृति व पारम्परिक खेलो को पुनर्जीवित करते हुए उन खेलो को प्रतियोगिता को छत्तीसगढ़ ओलम्पिक का नाम देकर छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाया है।इसके लिए छत्तीसगढ़ के छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री बधाई के पात्र है। छत्तीसगढ़ ओलम्पिक खेल उदघाटन अवसर पर महिलाओं का रस्साकसी व बच्चों का भौरा प्रतियोगिता हुआ। जिसे ग्रामीणों ने खूब सराहा। कार्यक्रम का संचालन लक्ष्मण गुरुंग (व्यायाम शिक्षक) ने करते हुए खेल के प्रति लगाव एवं खेल एकता की भावना पर प्रकाश डाला। संकुल समन्वयक एम आर भुआर्य ने खेल एवं खेल के नियमो को विस्तृत जानकारी देते हुए आभार व्यक्त किया।उक्त अवसर पर राजीव युवा मितान क्लब कुसुमकसा के अध्यक्ष इमरान खान खोमिन मरकाम ,(सचिव),हकीम खान कोषाध्यक्ष ,लोकेश सिन्हा ,कासीम खान , दुर्गेश्वरी कोसरिया,लोकेश्वरी साहू,राजेश्वरी साहू, कामेश्वरी, झरना धरमगुडि, कविता, आरती परिहार, उमराव सिंह रावटे, ईश्वर कुमार खरे, दिव्या ठाकुर सहित ग्रामीण महिला, पुरुष व युवा उपस्थित थे।