बालोद शहर के वार्ड क्रमांक 7 और 11 में हुआ बजरंग दल का गठन

बालोद। विश्व हिंदू परिषद महामंत्री सतीश विश्वकर्मा विश्व हिंदू परिषद महेंद्र सोनवानी मोनू बजरंग दल जिला संयोजक उमेश कुमार सेन के नेतृत्व में बजरंग दल का गठन बालोद के वार्ड क्रमांक 7 व 11 में हुआ। जहां वार्ड 7 में संयोजक श्याम नेताम सहसंयोजक सूरज नेताम सुरक्षा प्रमुख वार्ड क्रमांक 7 संदीप मंडावी, इसी तरह वार्ड क्रमांक 11 संयोजक अमन मंडावी सहसंयोजक अजय मंडावी वार्ड क्रमांक 11 सुरक्षा प्रमुख सुशील भारती को दायित्व दिया गया। इसके अलावा सदस्यगण में श्याम नेताम ,अजय मण्डावी,
पीताम्बर कुमार , सुभाष सेमरे,सुनिल नेताम,आदर्श मंडावी, बलराम नेताम, सुरज नेताम,संदीप मंडावी, राम नेताम,
सुरेश नेताम, दुर्गेश नेताम, मनोज मंडावी, भारती, संतोष राजपुत राहुल कुमार,विकास यादव,भुपेन्द्र यादव, अजय साहू संतोष खुराना, वासुदेव शेबान विरेन्द्र भारती, अभिषेक बघेल,
राजकुमार, बिन्नु सतनामी, योगेन्द्र जीत रावत,चन्दन कुमार, संन्तोष कुमार, राहुल, रवि कुमार,देवराज भारती, संजय बघेल,महेश भारती, सुशील भारती, दुर्गाप्रसाद खडसे, ज्वाला रगडे, अमन मडावी, प्रदीप महावी, अमर ठाकुर शामिल किए गए।

You cannot copy content of this page