Thu. Sep 19th, 2024

बिकट “नाइंसाफी” हे कका- प्राथमिक शाला रेंगाडबरी म 138 लइका बर एकेच गुरुजी,,,,, पढाई लड़खड़ाई, तालाबंदी की तैयारी

बालोद। डौंडीलोहारा ब्लाक के ग्राम रेंगाडबरी के प्राथमिक शाला एक शिक्षक होने से पढ़ाई व्यवस्था लड़खड़ाई हुई है। पूर्व में 2 शिक्षक थे। जिसमें से एक शिक्षक प्रधान पाठक में पदोन्नति होने से अन्यत्र चले गए। जो एक शिक्षक शेष हैं वे संकुल समन्वयक भी हैं जिन्हें बहुत सारी जिम्मेदारी निभाना पड़ता है। शिक्षक नहीं होने से बच्चों का भविष्य अधर में है गांव वालों एवं शाला प्रबंधन समिति द्वारा कई बार बीईओ एवं उच्च कार्यालय को अवगत कराया गया फिर भी अधिकारियों का ध्यान नहीं है। इसलिए गांव वालों एवं प्रबंधन समिति द्वारा स्कूल में तालाबंदी का निर्णय लिया गया है। कभी भी तालाबंदी हो सकती है। नेमन साहू सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया दर्ज संख्या 138 के हिसाब से 5 शिक्षक होना चाहिए। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द शिक्षक दिलवाने की मांग की है ।

Related Post

You cannot copy content of this page