Thu. Sep 19th, 2024

शिक्षा प्रकोष्ठ एवं विधि प्रकोष्ठ के संयोजन में हुआ बुद्धिजीवी सम्मेलन

बालोद। भारतीय जनता पार्टी जिला बालोद विधि प्रकोष्ठ एवं शिक्षा प्रकोष्ठ के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तारतम्य में कुर्मी भवन बालोद में प्रबुद्धजन एवं बुद्धजीवी सम्मेलन हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता केदारनाथ गुप्ता जिला प्रभारी भाजपा बालोद, अध्यक्षता केसी पवार भाजपा जिलाध्यक्ष बालोद रहे। बुद्धिजीवी के रूप में उपस्थित वक्ता मानस मर्मज्ञ पुरुषोत्तम राजपूत ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत माता के गौरव को विश्व पटल पर रखा है। मुख्य वक्ता केदारनाथ गुप्ता ने सुंदर कांड एवं लंका कांड का उदाहरण देते हुए कहा कि राम काज किन्हे बिना मोहि कहां विश्राम को आम जनमानस में प्रचारित करने की आवश्यकता है।

उन्होंने नरेन्द्र मोदी के अनेक बहुआयामी नीति एवं कार्यों का विश्लेषण किया । राम मंदिर अयोध्या, धारा 370, प्रधानमंत्री के तकनीकी एवं आणविक युग को रेखांकित करते हुए कहा कि भारत बदल रहा है । प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को हमें मंथन करने एवं समझने की आवश्यकता है। जिला अध्यक्ष केसी पवार ने कहा कि प्रधानमंत्री का जन्मदिन को सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाना भारतीय लोकतंत्र के लिए नया अध्याय है। कार्यक्रम संयोजक जगदीश देशमुख ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के सेवा पखवाड़ा का कार्यक्रम भारत की सांस्कृतिक एकता और अखंडता का कार्य है । कार्यक्रम में विशेष रूप से नगरी सिहावा के पूर्व विधायक पिंकी ध्रुव, पूर्व विधायक वीरेंद्र साहू ,महामंत्री द्वय किशोरी साहू, देवेंद्र जायसवाल, मोहन लाल यादव, वरिष्ठ भाजपा नेता छगन देशमुख , उपाध्यक्ष राकेश यादव छोटू ,मंडल अध्यक्ष प्रेम साहू, सियाराम सार्वा ,डीआर गजेंद्र , असवन बारले ,चंदन लाल सिन्हा ,नेम सिंह साहू ,बीआर बेलसर,प्रेमलता साहू जनपद अध्यक्ष, रश्मि साहू, कृतिका साहू जिला पंचायत सदस्य, दीपा साहू महिला मोर्चा अध्यक्ष, मोहनी देवांगन, संगीता चंद्राकर, अंजनी साहू ,खिलेश्वरी साहू लोकेश श्रीवास्तव ,रोज गंगबेर, लीला लाले शर्मा, महेश्वरी ठाकुर, सत्या गांवरे ,संजू कैमार्य, संतोष कौशिक ,दुर्गानंद साहू ,संजय दुबे, भोलाराम साहू ,नरेश साहू, देवचरण ,ऋषि कुमार सिन्हा, सेंवत कुमार साहू, अजय कुमार साहू, परस साहू, विनोद गिरि गोस्वामी ,थान सिंह मंडावी, अजेंद्र साहू ,पवन साहू जागेश्वर साहू ,चंद्रहास, संध्या साहू प्रबुद्धजन बुद्धिजीवी सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पवन साहू तथा आभार कार्यक्रम के प्रभारी अधिवक्ता रामसहाय साहू ने किया।

Related Post

You cannot copy content of this page