नव पदस्थ डीएसपी गीता वाधवानी ने किया महिला सेल का विजिट, आवेदकों के शिकायत का जायजा लेकर निराकरण के दिए निर्देश
बालोद। पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के मार्गदर्शन में नवपदस्थ डीएसपी गीता वाधवानी द्वारा स्वयं महिला सेल बालोद उपस्थित होकर पारिवारिक मामलों के शिकायत आवेदन का निरीक्षण कर उनके काउंसलिंग निराकरण हेतू उचित दिशा निर्देश दिए गए।
इस दौरान महिला सेल में उपस्थित शिकायतकर्ताओं को महिला संबंधी अपराध, घरेलू हिंसा, उत्पीड़न, दहेज अधिनयम और महिलाओं के अधिकारों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी साझा की गई। उन्होंने कहा कि जिले में महिलाओं को जागरूक करने आगे लगातार अभियान चलाया जाएगा।