गुरुर के ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ी ट्रैक्टर बैटरी चोरी होने की घटना, पीड़ित किसान पहुंचे थाने
गुरुर। गुरुर के ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों ट्रैक्टर से बैटरी चोरी की घटनाएं बढ़ गई है जिससे खासतौर से ट्रैक्टर मालिक और किसान परेशान है। किसान अपने ट्रैक्टरों को घर के बाहर खड़े रखने से घबराए लगे हैं। दहशत का माहौल देखने को मिल रहा है तो वही गांव में चोरी की घटनाएं भी बढ़ी है। ऐसे में ग्रामीण पुलिस की शरण में आने लगे हैं। ऐसा ही एक मामला ग्राम धानापुरी में सामने आया है। जहां 4 से 5 किसानों ने सामूहिक रूप से थाने पहुंचकर शिकायत की है कि उनके यहां कई ट्रैक्टरों से बैटरी गायब हो गई है। पुलिस प्रशासन से किसानों ने रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की है। जिसे गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी भानुप्रताप साव ने रात्रि गश्त में वृद्वि की है। इस पर किसानों ने पुलिस प्रशासन का आभार जताया है।
यहां हुई चोरियां
ग्राम धानापुरी में 20 सितंबर की रात को 4 ट्रैक्टर बैटरी की चोरी हुई। जिसमें किसान भोगी राम साहू स्वराज ट्रैक्टर, किसान दीनदयाल साहू महिंद्रा ट्रैक्टर्स किसान भैलू राम साहू मैक्सी ट्रैक्टर्स, किसान परसराम साहू महिंद्रा ट्रैक्टर्स शामिल हैं।
उक्त सभी किसान थाने में शिकायत करने पहुंचे थे।