विधायक संगीता ने मुख्यमंत्री के समक्ष भेंट मुलाकात में रखी प्रमुखता से मांगे, हुई घोषणा, जताया आभार

गुरूर। संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से विधायक संगीता सिन्हा ने क्षेत्र के विकास लेकर कई अहम मुद्दों पर अपनी मांग रखी थी। उनकी मांगों पर गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी कई घोषणाएं की। जिनको लेकर मुख्यमंत्री का विधायक संगीता सिन्हा ने आभार जताया है। उन्होंने भेंट मुलाकात के बाद विधानसभा क्षेत्र में सफलता को लेकर अधिकारियों और जनता का भी आभार व्यक्त किया है ।जिनके सहयोग से यह संभव हुआ। उन्होंने मुख्यमंत्री के आयोजन की सराहना की। कहा कि इससे सरकार की योजनाओं को करीब से जानने, उसमें सुधार की दिशा में प्रयास करने का मौका मिला। कई जगह शिकायतें भी थी जिन पर तत्काल कार्यवाही की गई तो हमारी मांगों पर तत्काल घोषणा भी हुई। अब जल्द से जल्द उन पर स्वीकृति के साथ काम भी शुरू हो जाएंगे। विधानसभा क्षेत्र में गुरूर के विकास के लिए कई कार्य की स्वीकृति पहले भी मिली है तो वहीं वर्तमान में जो घोषणाएं हुए हैं उन पर भी शीघ्र ही मुख्यमंत्री अमल करेंगे। कई पुरानी मांगे थे उनकी घोषणा हो गई है। इससे विकास को एक नई रफ्तार मिलेगी। गुरुर सहित संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र में की गई घोषणाओं से विधायक संगीता सिन्हा ने मुख्यमंत्री को साधुवाद देते हुए कहा कि इससे हमारे क्षेत्र में विकास का पहिया और तेजी से घूमेगा और इसी तर्ज पर पूरा छत्तीसगढ़ नवा छत्तीसगढ़ के रूप में सामने आएगा।

गुरुर में इन कार्यों की स्वीकृति के लिए जताया आभार

गुरूर के जोगिया तालाब का सौन्दर्यीकरण एवं गार्डन बनेगा।
बहादुर कलारिन माची नहर पार से मेन रोड मुजगहन तक रोड निर्माण होगा। अंबेडकर चौक गुरूर से कन्हारपुरी तक सड़क चौड़ीकरण एवं सौंदर्यीकरण की घोषणा हुई। सियादेही एवं ओनाकोना पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा।ग्राम बोहारा में गौठान मार्ग पर नवीन पुलिया का निर्माण,बोड़रा मेन रोड में पुलिया का निर्माण ,दर्रा खारून नदी में नवीन पुलिया का निर्माण के साथ शासकीय नवीन महाविद्यालय गुरूर में अतिरिक्त कक्ष बनाने की घोषणा सीएम ने की है।

You cannot copy content of this page