एकलव्य महाविद्यालय में रासेयो के स्वयं सेवकों ने बैठक कर किया परियोजना कार्य

डौंडीलोहारा । शासकीय एकलव्य महाविद्यालय डौंडीलोहारा में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई में 20 सितम्बर मंगलवार को कार्यक्रम अधिकारी श्री पुरुषोत्तम भुआर्य और वरिष्ठ स्वयंसेवकों के नेतृत्व में बैठक किया गया , बैठक में सभी नवप्रवेशित छात्र छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा योजना का सदस्यता पाने पर देते दी।

राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे में विस्तार से बताया गया, साथ ही बैठक में सभी स्वयंसेवकों को अलग-अलग समूहों में बांटा गया वह सभी समूहों का अलग-अलग ग्रुप लीडर बनाया गया, वह बताया गया कि महाविद्यालय में अब जितने भी राष्ट्रीय सेवा योजना की गतिविधि कार्य जागरूकता रैली या कोई भी शिक्षाप्रद कार्यक्रम होगा वह अलग-अलग समूहों के हिसाब से किया जाएगा।

साथ ही महाविद्यालय की साफ-सफाई सुरक्षा को देखते हुए एक निगरानी समिति का गठन भी किया गया। एवं भारत सरकार युवा खेल मंत्रालय के निर्देशानुसार रासेयो कार्यक्रम अधिकारी श्री पुरुषोत्तम भुआर्य सर के नेतृत्व में एकलव्य महाविद्यालय में पोषण पखवाड़ा के तहत विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया ।जिसमें रंगोली प्रतियोगिता निबंध लेखन प्रतियोगिता मेहंदी प्रतियोगिता चित्रकला प्रतियोगिता भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया कि ।

जिसमें महाविद्यालय के कई छात्र छात्राओं ने भाग लिया उत्कृष्ट छात्र छात्राओं को महाविद्यालय के समस्त अध्यापकों द्वारा सम्मानित किया गया।
वरिष्ठ स्वयंसेवक धनेश्वर साहू के नेतृत्व में बैठक के पश्चात दूसरे दिन बुधवार को महाविद्यालय में बनाए गए सभी समूहों व समस्त राष्ट्रीय सेवा योजना के नए व पुराने स्वयंसेवकों के साथ मिलकर महाविद्यालय साफ सफाई करते हुए गतिविधि कार्य किया गया। जिसमें प्रमुख रुप से राष्ट्रीय सेवा योजना के समस्त स्वयंसेवकों के साथ साथ राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्री पुरुषोत्तम भूआर्य सर व महाविद्यालय के प्राचार्य श्री राजू लाल कोसरे उपस्थिति रहें।

You cannot copy content of this page