ठेठवार यादव समाज महिला प्रकोष्ठ ने मनाया तीज मिलन समारोह,, रूक्मिणी यदु चुनी गई तीज क्वीन

बालोद/भिलाई// छत्तीसगढ़ राज ठेठवार यादव समाज महिला प्रकोष्ठ भिलाईनगर द्वारा ठेठवार सदन रिसाली में भव्य तीज मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ यदुवंशी भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना से हुई। तत्पश्चात मंचस्थ अतिथि पूर्व अध्यक्ष वसुंधरा यदु, पूर्व अध्यक्ष डॉ सुषमा यादव द्वारा महिला सुरक्षा एवं महिला राजनीतिक सजगता पर चर्चा की गयी। इसके पश्चात उपस्थित महिलाओं ने अपना परिचय दिया एवं सभी ने एक-एक गीत की प्रस्तुति दिए।

इस अवसर पर सामाजिक महिलाओं के लिए विभिन्न मनोरंजक प्रतियोगिता आयोजित हुआ जिसमें समस्त महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

इस अवसर पर तीज क्वीन का खिताब रुखमणी यदु एवं रनरअप का खिताब दीप्ति कृष्णवंशी ने जीता।

एकल नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम अन्नपूर्णा यादव द्वितीय वंदना यादव एवं तृतीय पुरस्कार सुषमा शिवबालक यादव एवं श्रीमती सरोज यदु को मिला। सांत्वना पुरस्कार क्रमशः दीप्ति कृष्णवंशी, तारा यादव एवं वसुंधरा यदु रही।

चूड़ी सेटिंग्स प्रतियोगिता में प्रथम प्रिया यादव, द्वितीय तारा यादव, तृतीय जयश्री यादव रही। सिक्का डालो प्रतियोगिता में प्रथम सुमन यादव व कविता यादव, द्वितीय डॉ रानू यादव, तृतीय चंदा यादव रही।

हाऊजी गेम में प्रथम सत्यभामा यादव, द्वितीय शिवानी यादव, तृतीय रोशनी यदु तथा सांत्वना पुरस्कार में अन्नपूर्णा यादव, तारा यादव व सुषमा यादव रही।

अंतिम क्रम में समूह नृत्य प्रतियोगिता में ममता यादव, सुषमा शिव बालक यादव, अन्नपूर्णा यादव, वंदना यादव पुरस्कृत हुई।

इस अवसर पर स्वच्छता पखवाड़ा के तहत वंदना यदु ने समाज को डस्टबिन दान किया। उक्त कार्यक्रम का सफल मंच संचालन एवं आभार महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष सरोज यदु द्वारा किया गया।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सरोजिनी मलागर, लक्ष्मी यादव, माया यदु, मिथिला यदु, संगीता यादव, मंजू यदु, किरण यादव, मधुबाला यादव, विजेता यादव, चंदा यादव, पूर्णिमा यादव, वंदना मुकेश यादव, प्रिया यादव, योगेश्वरी यादव, हितेश्वरी यादव, ज्योति यादव सहित बड़ी संख्या में समाज की महिला सदस्यगणों की सहभागिता रही।

You cannot copy content of this page