एक साल पहले बने कमेटी के रिपोर्ट के इंतज़ार में आज भी सहायक शिक्षक
बालोद। प्रदेश भर के सहायक शिक्षको ने आज फिर से वेतन विसंगति के मुद्दे पर मुख्यमंत्री के नाम सभी कलेक्टरों को ज्ञापन सौंपा। विदित हो कि 109000 सहायक शिक्षक पिछले कई सालों से वेतन विसंगति का दंश झेल रहे हैं। इस पर सर्वप्रथम वर्तमान मुख्यमंत्री ने ही चुनाव पूर्व घोषणा किया था कि संविलियन में वर्ग 01 व 02 को लाभ तथा वर्ग 03 के साथ धोखा हुआ है और हमारी सरकार आते ही वेतन विसंगति को दूर कर दिया जाएगा। सरकार बनने के बाद कई बार धरना प्रदर्शन के माध्यम से सहायक शिक्षकों ने अपनी वेतन विसंगति को दूर करने हेतू सरकार का ध्यान खिंचवाया। पिछले वर्ष आज ही के दिन शिक्षक दिवस में सहायक शिक्षको की वेतन विसंगति दूर कराने हेतू एक कमेटी बनाया गया था। जिसको वेतन विसंगति पर अपनी रिपोर्ट तीन महीने में सौंपनी थी। परन्तु आज पर्यंत तक न ही कमेटी का रिपोर्ट आया और न ही सरकार ने इस ओर ध्यान दिया। इस कारण प्रांतीय निर्देशानुसार बालोद जिला सहायक शिक्षक फेडरेशन ने वेतन विसंगति दूर कराने हेतु मुख्यमंत्री के नाम बालोद जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने वालों में जिला अध्यक्ष देवेंद्र हरमुख, जिला उपाध्यक्ष एलेन्द यादव, जिला सचिव अश्वनी सिन्हा, जिला कोषाध्यक्ष दयाराम चुरेंद्र,शिव कुमार चौरके,लोकेन्द यादव, बालोद ब्लाक अध्यक्ष खिलानंद साहू, डौंडीलोहारा ब्लाक अध्यक्ष अनिल दिल्ली वार,डौडी ब्लाक अध्यक्ष प्रहलाद कौसमार्य,गुंडरदेही ब्लाक अध्यक्ष छबिलाल साहू, गुरुर ब्लाक अध्यक्ष धनेश यादव, दुलार सिंह कौशिक, संदीप दुबे, शैलेन्द्र ठाकुर, के साथ साथ सहायक शिक्षक फेडरेशन के अन्य सदस्य गण भी शामिल थे।