गुपचुप तरीके से ग्राम सभा का आरोप, ग्रामीणों ने की कलेक्टर से शिकायत
बालोद। ग्राम पंचायत रनचिराई में गोपनीय तरीके से ग्राम सभा आयोजित करने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने कलेक्टर से शिकायत की है। जनदर्शन में पहुंचकर ग्रामीणों ने पंचायत प्रशासन के खिलाफ आवाज उठाई है। शिकायतकर्ता ग्रामीणों ने बताया कि 22 अगस्त को गुपचुप तरीके से पंचायत में ग्राम सभा आयोजित की गई थी। फिर ग्रामीणों द्वारा पूछे जाने पर 2 दिन बाद 24 अगस्त को ग्राम सभा रखा गया था। जिसमें आठ 10 लोग ही मौजूद थे और उसी की उपस्थिति में ही ग्राम सभा संपन्न कर दी गई। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि इसके पहले भी गोपनीय तरीके से ग्रामसभा कर ली जाती है। जानकारी नहीं दी जाती है, ना ठीक से मुनादी कराई जाती है। इससे पंचायती कार्य में गड़बड़ी की आशंका है तो वहीं विभिन्न मदों में भ्रष्टाचार किया जा सकता है। जिसे देखते हुए पारदर्शिता बरते जाने की मांग ग्रामीणों ने की है। ग्रामीणों का कहना है कि सरपंच को जब सही तरीके से ग्राम सभा करने के लिए कहा जाता है तो जो करना है कर लेने की धमकी दी जाती है। कहा जाता है कि हमारा यही नियम है। ग्रामीणों ने निगरानी समिति के जरिए ग्राम सभा में प्रस्ताव की जांच की मांग भी की है।