संजय साहू अंडा/दुर्ग । रिसामा की सरपंच गीता महानंद अपने गांव को ओडीएफ प्लस कराने के अनुभव केंद्रीय जलशक्ति राज्य मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से साझा किया। यह चर्चा वर्चुअल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई। इस दौरान राज्य स्वच्छता पुरस्कार के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया। जिला स्तर से कुल 12 श्रेणियों में 127 आवेदन प्राप्त हुए थे। इसमें जनपद पंचायत पाटन और ग्राम पंचायत रिसामा को ओडीएफ स्थायित्व के लिए और ग्राम पंचायत पतोरा को सेग्रीगेशन शेड के पुरस्कार के लिए चुना गया है।
ऑनलाइन दिया गया पुरस्कार
राज्य स्तरीय पुरस्कार कार्यक्रम 19 नवम्बर को सुबह 11.30 बजे से एनआईसी व स्वान के माध्यम से प्रसारित किया गया। कार्यक्रम की मोबाईल लिंक व यूट्यूब लिंक के माध्यम से भी जोड़ा गया। राज्य स्तरीय पुरस्कार समारोह के बाद जिला स्तरीय समारोह का आयोजन दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे के मध्य किया जाएगा।
स्वच्छ सुंदर शौचालय का पुरस्कार ग्राम पंचायत कौही को
स्वच्छ सुंदर शौचालय पुरस्कार 5 हजार 1 रूपए नगद राशि के लिए ग्राम पंचायत कौही के दशरथ निर्मलकर, कोमल व श्यामलाल, ग्राम पंचायत अचानकपुर के ईशांत साहू व रोहित साहू, ग्राम पंचायत कोडिय़ा के गुलाब चंद्राकर, ग्राम पंचायत गनियारी के मथुरा साहू, ग्राम पंचायत बोड़ेगांव के ईश्वरी बाई सिन्हा, ग्राम पंचायत समोदा की सुरेखा निषाद, ग्राम पंचायत कंदई की हेमलता टण्डन, ग्राम पंचायत दानीकोकाड़ी की लीला बाई, ग्राम पंचायत कपसदा के रूखमणी व परस बघेल को दिया गया।
स्वच्छ सुंदर सामुदायिक शौचालय का पुरस्कार ग्राम पंचायत रिसामा को
स्वच्छ सुंदर सामुदायिक शौचालय पुरस्कार 21 हजार रूपए ग्राम पंचायत रिसामा को दिया गया। एमएचएम युक्त ग्राम पंचायत पुरस्कार 21 हजार रूपए महिला कमाण्डो समिति तर्रीघाट को दिया गया। सिंगल यूज प्लॉस्टिक मुक्त ग्राम पंचायत पुरस्कार 21 हजार रूपए ग्राम पंचायत पथरिया को दिया गया। उत्कृष्ट स्वच्छाग्राही पुरस्कार 21 हजार रूपए लक्ष्मी स्व-सहायता समूह पुरई को दिया गया। उत्कृष्ट निबंध श्रृजन प्रतियोगिता प्रथम पुरस्कार 21 हजार रूपए वृद्धि शर्मा (प्रथम) अमलेश्वर, निशा वर्मा (द्वितीय) अरसनारा को 11 हजार रूपए व प्रिया साहू (तृतीय) बेल्हारी को 5 हजार रूपए दिया गया।
नारा लेखन के लिए प्रथम पुरस्कार आमटी की रश्मि को
उत्कृष्ट नारा सृजन लेख प्रथम पुरस्कार 21 हजार रूपए रश्मि ठाकुर (प्रथम) आमटी, चंदन दिल्लीवार (द्वितीय) अछोटी को 11 हजार रूपए व अरूणा साहू (तृतीय) गनियारी को 5 हजार रूपए दिया गया। स्वच्छाग्राही समूह द्वारा उत्कृष्ट दीवार लेखन पुरस्कार 5 हजार 1 रूपए आस्था स्व-सहायता समूह मतवारी, जय मां शीतला स्व-सहायता समूह रिसामा, उज्ज्वला स्व-सहायता समूह करगाडीह, आरती महिला स्व-सहायता समूह अरसनारा, भारत माता वाहिनी स्व-सहायता समूह गनियारी, लक्ष्मी स्व-सहायता समूह पुरई, कुणाल स्व-सहायता समूह पाउवारा, विकास महिला स्व-सहायता समूह तिरगा, मां कर्मा स्व-सहायता समूह घुघवा (क), बिहान स्व-सहायता समूह असोगा को दिया गया।