Mon. Sep 16th, 2024

कालेज के विद्यार्थियों को दी कानून की जानकारी

बालोद | शनिवार को शासकीय घनश्याम सिंह गुप्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय के विधि विभाग में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया.

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बालोद जिला के जिला एवं सत्र न्यायाधीश डॉ प्रज्ञा पचौरी एवं बालोद के कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश गिरिजा देवी मरावी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सुमन सिंह तथा प्रशिक्षु न्यायाधीश हेमंत राज ध्रुव एवं सुश्री माधुरी उपस्थित थे। जिला एवं सत्र न्यायाधीश जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रज्ञा पचौरी ने छात्रों को बहुत ही सरलता से संविधान के बारे में और अपने जीवन में कैसे सफल हो बताया। कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश गिरजा देवी मरावी ने अपने जीवन को याद करते हुए छात्रों को बहुत ही अच्छे अच्छे उदाहरण के साथ मोटिवेट किया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सुमन सिंह ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यों और उद्देश्यों को छात्रों को बताएं तथा प्रशिक्षु न्यायाधीश हेमंत राज ध्रुव एवं सुश्री माधुरी ने भी कैसे सफल हो इसके बारे अपने अनुभवों को रखा। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम का संचालन विभाग की प्राध्यापिका स्वाति दुबे के द्वारा किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन विधि विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ राघवेश पांडेय के द्वारा किया गया। इस अवसर पर विधि विभाग के अतिथि व्याख्याता पूनमचंद गुप्ता एवं समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Related Post

You cannot copy content of this page