बैंकों के बाहर लगाएं सीसी कैमरे,एएसपी ने बैठक में दिए निर्देश

बालोद| पुलिस कार्यालय बालोद में जिले के समस्त बैंक प्रबंधको की बैठक आयोजित की गई। इसमें बैंक सुरक्षा मापदंडों को बेहतर बनाने, एटीएम कार्ड का सुरक्षित उपयोग, डेबिट,क्रेडिट कार्ड पिन, व अकाउंट से संबंधित गोपनीय जानकारी साझा न करने, खाताधारकों को अवेयर करने जैसी महत्तवपूर्ण विषयों पर चर्चाएं हुई। पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार यादव के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, व एसडीओपी प्रतीक चतुर्वेदी के द्वारा जिला बालोद के समस्त बैंक प्रबंधकों के मध्य मीटिंग आयोजित की गई। उक्त मीटिंग में बैंक प्रबंधकाें से उनके बैंक के अंदरूनी एवं बाहरी परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगाने एवं उसकी उचित रखरखाव, बैंक व एटीएम में अनिवार्य रूप से सुरक्षा गार्ड तैनात करने तथा आपातकालीन साइरन लगाने, नजदीकी पुलिस कंट्रोल रूम एवं थाना का मोबाईल नंबर सभी बैंक एटीएम में लिखे होने, बैंकिग परिसर में संदिग्ध लोगों की गतिविधियों पर नजर रखने व ऐसी सूचना त्वरित नजदीकी पुलिस थाने को देने, जैसे बैकिंग एटीएम सुरक्षा मापदंडो का जायजा लेकर उनके उचित सुरक्षा हेतु समस् फ्रॉड से बचाव हेतु अवेयरनेस खाता से संबंधित गोपनीय जानकारी एटीएम पिन, कार्ड नंबर, सीवीवी कोड, किसी अनजान व्यक्ति को साझा न करने, थर्ड पार्टी मोबाईल बैंकिंग यूपीआई फोनपे, गुगलपे, जैसे एप्स का सुरक्षित उपयोग करने बैंक खाताधारकों की फाइनेशियल सुरक्षा व सुझाव को लेकर महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चाएं हुई। मीटिंग में जिले के समस्त बैंक प्रबंधक व साइबर सेल टीम बालोद उपस्थित हुए।

You cannot copy content of this page