टोल प्लाजा पर चेकिंग में धराया गांजा तस्कर, 1.47 लाख का गांजा बरामद
बालोद। लगातार पुरुर चारामा नेशनल हाईवे रूट से गांजा तस्करी हो रही है। उड़ीसा से छत्तीसगढ़ में गांजे की तस्करी के लिए यह सबसे आसान मार्ग माना जाता है। वह इसलिए क्योंकि यह नेशनल हाईवे विभिन्न जिलों की सीमा से होकर गुजरता है। सीमा क्षेत्र होने के कारण गांजा तस्करों को लगता है कि पुलिस की चेकिंग व्यवस्था कमजोर होगी लेकिन गांजा तस्करों के इस खेल को बालोद पुलिस लगातार सक्रियता दिखाते हुए फेल कर रही है। और एक- एक करके गांजा तस्कर पुलिस की चेकिंग में पकड़ में आ रहे हैं। इस क्रम में शनिवार को एक बार फिर एक गांजा तस्कर पकड़ा गया। जो कार की सीट पर गांजा छुपा कर ले जा रहा था। पुलिस सहायता केन्द्र पुरूर थाना गुरूर पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली। पुलिस सहायता केन्द्र पुरूर थाना गुरूर पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा के परिवहन पर ये कार्रवाई हुई। घटना में प्रयुक्त वाहन क्रमांक सीजी-13-ए एन 1345 कार कीमती ढाई लाख एवं मादक पदार्थ गांजा कुल वजनी 14.700 किलोग्राम कीमती 1 लाख 47,000 रुपए जब्त किया गया। आरोपी गोविन्द कुमार पिता स्व० राजदेवराम उम्र 22 साल निवासी जौहरगंज वार्ड नं. 7 मोतीलाल नगर थाना सैदपुर जिला गाजीपुर (उ0प्र0) का रहने वाला है।उसके द्वारा गांजा को उड़ीसा से उ0प्र0 में ले जाकर खपाने की तैयारी थी।
लगातार टीम कर रही निगरानी
ज्ञात हो कि अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी के रोकथाम हेतु पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग बी०एन०मीणा के निर्देश प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक बालोद जितेन्द्र यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरिश राठौर के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गुरूर जिला बालोद राजेश कुमार बागड़े के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी गुरूर निरीक्षक भानुप्रताप साव व प्रभारी पुलिस सहायता केन्द्र पुरूर उप निरीक्षक अरूण कुमार साहू के नेतृत्व में पुलिस सहायता केन्द्र पुरूर की टीम अवैध मादक पदार्थ गांजा के परिवहन पर नजर रखी हुई थी। लगातार टीम निगरानी कर रही थी और इसी निगरानी के दौरान उक्त गांजा तस्कर पकड़ में आया।
दरअसल में पुलिस 2 सितम्बर अवैध मादक पदार्थ गांजा एवं अवैध शराब परिवहन के रोकथाम हेतु संदिग्ध वाहनों की चेकिंग एवं चालानी कार्यवाही हेतु एन. एच. 30 रोड़ टोल प्लाजा के पास पहुचकर आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग एवं चालानी कार्यवाही कर रही थी। इस कार्यवाही के दौरान एक सफेद रंग कार का चालक पुलिस चेकिंग को देखकर चारामा की ओर से आकर पुरूर की ओर दौडाने लगा। जिसका पीछा कर बालोदगहन तिराहा एनएच 30 सड़क पर रोका गया। जिसमें एक व्यक्ति सवार था। जिसे पुछताछ के दौरान गोलमोल जवाब देने लगा। फिर पुनः कड़ाई से पूछताछ करने पर कार के पीछे सीट के नीचे मादक पदार्थ गांजा होना बताया। मौके पर सम्पूर्ण कार्यवाही कर आरोपी गोविन्द कुमार पिता स्व० राजदेवराम को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से कुल 28 पैकेट मादक पदार्थ गांजा जप्त किया गया।
उक्त कार्यवाही में पुलिस सहायता केन्द्र प्रभारी उप निरीक्षक अरूण कुमार साहू आर0 लिखन साहू, डोमेन्द्र रावटे, गुणेश यदु उमाशंकर जारके, संदीप यादव, एवं किशोर साहू, जितेन्द्र सिन्हा का विशेष योगदान रहा।