“मां तुझे सलाम”- इस थीम पर युवा कांग्रेस ने मनाई इंदिरा गांधी की जयंती, देखिये ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष आदित्य के नेतृत्व में क्या हुआ बालोद में
बालोद । ब्लॉक युवा कांग्रेस द्वारा देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती के अवसर पर महिला वृद्ध आश्रम में “श्रीफल एवं बिस्किट ” आदि खाद्य सामग्रियों का वितरण किया गया। ज्ञात हो कि 19 नवंबर 1917 को इंदिरा गांधी का जन्म हुआ था। आज इस अवसर पर पूरे प्रदेश में युवा कांग्रेस द्वारा “मां तुझे सलाम” कार्यक्रम आयोजित कर अलग -अलग आयोजन किए गए। इसी तारतम्य में बालोद युवा कांग्रेस के अध्यक्ष आदित्य दुबे के नेतृत्व में भी “महिला वृद्ध आश्रम” में बुजुर्ग महिलाओं को , फल आदि खाद्य पदार्थ वितरण कर इंदिरा गांधी की जयंती मनाई गई।
इस अवसर पर सभी युवाओं ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को याद कर उनके जीवन से महत्वपूर्ण अंशों पर चर्चा भी किया।
आदित्य दुबे युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को आयरन लेडी भी कहा जाता था। उनके कार्यों की प्रशंसा विश्व के नामी लोग भी करते थे। अपने कार्य और कर्तव्य पर अडिग रहने वाली इंदिरा गांधी ने जो प्रयास देश के विकास के लिए किया उसी के फल स्वरुप आज भारत इस स्थिति में पहुंच सका है ।
आगे उन्होंने कहा कि हम सभी को इंदिरा गांधी के जीवन से सीख लेनी चाहिए कि किस तरह से संघर्ष करते हुए उतार-चढ़ाव को पार करते हुए अपने दायित्व को पूरा किया जाता है ,यह वही इंदिरा गांधी है जिसने पाकिस्तान के दो टुकड़े कर उनके 93000 सैनिकों को आत्मसमर्पण करने पर मजबूर किया। आज इस अवसर पर एनएसयूआई के मनीष साहू, युवा नेतृत्व समाज सेवी योगेश पटेल सहित युवा कांग्रेसी मौजूद थे।