November 21, 2024

बालोद जिले में दो कार हादसा- तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार बुजुर्ग की ले ली जान, तो दूसरी ओर नपा के इंजीनियर की कार खेत में पलटी

बालोद| बालोद जिले में कार से हादसे की दो घटना सामने आई है। जिसमें एक तेज रफ्तार कार चालक ने एक बुजुर्ग की जान ले ली तो दूसरी घटना में  बालोद नगर पालिका का चीफ इंजीनियर घायल हो गया। उनकी कार खेत में पलट गई।   
किराना सामान लेकर लौट रहे बुजुर्ग को अज्ञात कार ने मारी टक्कर, मौत
घटना गुरुर ब्लॉक में मुजालगोंदी के पास हुई। जहां साइकिल से किराना सामान लेने निकले बुजुर्ग को अज्ञात कार चालक ने टक्कर मार दी। जिससे मौके पर उनकी मौत हो गई। घटना की रिपोर्ट स्थानीय थाने में दर्ज कराई गई है। मृतक दयालु राम केमरो अमलीपारा कोचवाही का रहने वाला था। 17 अगस्त की शाम को 5:00 बजे है वह घर से निकलकर साइकिल से किराना  सामान खरीदने के लिए जा रहा था।सामान खरीद कर साइकिल से वापस आते समय नेशनल हाईवे 30 को पार करने के दौरान पुरुर से चारामा की ओर जा रही अज्ञात वाहन कार चालक ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

कांदुल के पास खेत में पलटी चीफ इंजीनियर की कार

गुरुवार को बालोद नगर पालिका में पदस्थ चीफ इंजीनियर सलीम सिद्दीकी सड़क हादसे का शिकार हो गए। वे कार से गुंडरदेही से अर्जुंदा की ओर जा रहे थे। इस दौरान कांदुल के पास उनकी कार पलट गई ।जो फिर खेत में जा घुसी ।घटना में गंभीर रूप से घायल हुए। जिन्हें अर्जुंदा अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद दुर्ग रेफर किया गया।

2 thoughts on “बालोद जिले में दो कार हादसा- तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार बुजुर्ग की ले ली जान, तो दूसरी ओर नपा के इंजीनियर की कार खेत में पलटी

Comments are closed.

You cannot copy content of this page