November 21, 2024

सांसद, अधिकारियों से बोले डीएमएफ के कार्यों में हो गुणवत्ता

धमतरी| जिला खनिज न्यास निधि जिला धमतरी के शाशी परिषद की बैठक जिला कार्यालय धमतरी के सभागार में हुई। सांसद मोहन मंडावी पदेन सदस्य बैठक में प्रमुख रूप से सम्मिलित हुए। इस बैठक में रंजना साहू विधायक धमतरी, पूर्व विधायक गुरमुख सिंह होरा, उमेश साहू सांसद प्रतिनिधि महासमुंद, धमतरी कलेक्टर पी एस एल्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रियंका महोबिया ,सभी विभाग के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित हुए । डीएमएफ के नोडल अधिकारी दिव्या पोटाई द्वारा 2015 से 2021 तक के पिछले प्रस्तावित स्वीकृत कार्यों की जानकारी दी गई।इस बैठक में प्रस्तावित वार्षिक कार्य योजना वर्ष 2022-23 पर चर्चा हुई। चर्चा में पेयजल आपूर्ति पर्यावरण संरक्षण स्वास्थ्य शिक्षा कृषि पोषण वृद्ध एवं निशक्त जन कल्याण स्वच्छता जन कल्याणकारी योजना को उच्च प्राथमिकता क्रम में रखते हुए वार्षिक कार्य योजना हेतु नवीन कार्यों को कलेक्टर एल्ला के द्वारा प्रस्तुत किया गया । अन्य पब्लिक ट्रांसपोर्ट, सांस्कृतिक मूल्यों का संरक्षण, युवा गतिविधियों को बढ़ावा देना, मूलभूत सेवाएं एवं अन्य प्रस्तावित कार्ययोजना पर शासी परिषद के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के बीच चर्चा हुई। सांसद मोहन मंडावी ने सभी प्रस्तावित कार्यों को जो डीएमएफ के अंतर्गत किए जाने हैं, उन्हें गुणवत्ता पूर्ण कराने हेतु सभी अधिकारियों को निर्देशित किया।

1 thought on “सांसद, अधिकारियों से बोले डीएमएफ के कार्यों में हो गुणवत्ता

Comments are closed.

You cannot copy content of this page