EXCLUSIVE- पिता आया कोरोना पॉजिटिव तो बेटे ने स्वास्थ्य कर्मी को घेर कर दे दी जान से मारने की धमकी, कहने लगा बेवजह कोरोना पॉजिटिव निकालते हो, स्वास्थ्य विभाग की टीम आएगी तो उन्हें भी मारूंगा

बालोद। कोरोना के इस संकट के दौरान कई बार स्वास्थ्य विभाग या प्रशासन की टीम के साथ भी लोगों द्वारा अभद्रता के किस्से व केस सामने आते रहते हैं। ऐसा ही एक मामला बालोद थाना क्षेत्र के ग्राम करहीभदर में सामने आया है। यहां पदस्थ ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (आर एच ओ) लाकेश्वर साहू के साथ एक ग्रामीण कन्हैया लाल हल्बा पिता अंकालू राम ने अभद्रता कर दी है। उनके अभद्रता व शासकीय काम में लगातार बाधा डाले जाने से परेशान होकर स्वास्थ्य संयोजक प्रार्थी लाकेश्वर साहू ने मामले की शिकायत एसडीएम और बालोद थाने में की है। जिसके बाद बालोद पुलिस ने भी आरोपी कन्हैया लाल के खिलाफ धारा 294, 506 आईपीसी, 341 के तहत आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। बताया जाता है कि आरोपी का पिता अंकालू राम पूर्व में 30 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव आया था। जो अब पूरी तरह से ठीक भी हो गया है। उसका बेटा यानी आरोपी खुद नेगेटिव था।

लेकिन वह स्वास्थ्य विभाग पर आरोप लगाया था कि बेवजह तुम लोग मेरे पिता को कोरोना मरीज बताते थे। इसी खुन्नस के चलते पूर्व में भी वह ड्यूटी के दौरान लाठी लेकर आकर स्वास्थ्य कर्मचारी के साथ अभद्रता कर चुका है। हाल ही में लक्ष्मी पूजन की शाम को भी उसने अभद्रता की। जब लाकेश्वर साहू करही भदर बाजार के पास एक हार्डवेयर के सामने बाइक पर जा रहे थे। शाम 5:00 बजे उनका रास्ता रोक कर आरोपी आया और जान से मारने की धमकी देकर कहने लगा कि तुम लोग बिना वजह कोरोना पॉजिटिव निकालते हो। मेरे बाप को बिना वजह पॉजिटिव निकाले हो और कोई स्वास्थ्य टीम आएगा तो उसको मारूंगा। ड्यूटी के दौरान इस तरह की धमकी से घबराकर ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक ने शासन प्रशासन से मांग की है कि मामले में त्वरित कार्रवाई हो ताकि मैं निर्भीक होकर काम कर सकूं।

You cannot copy content of this page