November 22, 2024

जब सबकी मंगलकामना को लेकर मुख्यमंत्री ने झेला सांट का प्रहार देखिये तस्वीरें


दुर्ग। हमेशा की तरह इस बार भी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने ग्राम जजंगिरी, कुम्हारी पहुंचकर परंपरा से सबकी मंगलकामना के लिए सांटा का प्रहार झेलने की परंपरा निभाई। हर बार गांव के बुजुर्ग भरोसा ठाकुर यह प्रहार करते थे, इस साल उनका निधन हो गया। उनकी परंपरा उनके बेटे बीरेंद्र ठाकुर ने निभाई। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सुंदर परंपरा सबकी खुशहाली के लिए मनाई जाती है। इस बात का दुख है कि इस बार भरोसा ठाकुर हमारे बीच नहीं रहे। खुशी इस बात की है कि उनके सुपुत्र बीरेंद्र, उनका परिवार और जजंगिरी के ग्रामीण इस परंपरा को बढ़ा रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार दीवाली कोरोना काल में आई है। हमेशा मास्क पहने रहे तथा हाथ साबुन से धोएं।
गांव वालों ने कहा कि इस परंपरा से देवता अनिष्ट की आशंका टल जाती है। मुख्यमंत्री यहाँ आते हैं तो बहुत अच्छा लगता है।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कुम्हारी में गौरा गौरी पूजा में हिस्सा भी लिया।

You cannot copy content of this page