बालोद। थाना डौंडी में प्रार्थी की नाबालिग भांजी को कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी विधि पूर्ण वैध संरक्षण से दिनांक 2 जुलाई को उनके बिना जानकारी के भगा कर ले जाने पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार यादव के निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम एवं नगर पुलिस अधीक्षक मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में थाना डौंडी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए नाबालिक लड़की को आरोपी रविशंकर नुरुटी उम्र 25, थाना डौंडी जिला बालोद के कब्जे से बरामद कर आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 363, 366, 376(2)(ढ़)भादवी 4 5(ठ)6 के तहत गिरफ्तार कर जेल निरुद्ध किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक कैलाश चंद्र मरई सउनि दुर्जन लाल रावटे, प्रधान रक्षा ज्ञानेश चंदेल क्रमांक 1480 एवं महिला आरक्षक क्रमांक 626 माधुरी लाठिया, ज्ञानेश्वर करचाल क्रमांक 149 की सराहनीय भूमिका रही।