“मणिपुर भूस्खलन में शहीद हुए जवानों को भी दी गई श्रद्धांजलि
बालोद। जिला एवं पुलिस प्रशासन बालोद द्वारा भूतपूर्व सैनिक व उनके परिवार जनों की स्वास्थ्य जांच शिविर एवं संवाद कार्यक्रम आयोजित कर स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। कार्यक्रम के शुरूआत में मणिपुर भूस्खलन में शहीद हुए जवानों व लेफ्टिनेंट कर्नल कपिल देव पांडे को मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई। संवाद में जिले के कलेक्टर गौरव कुमार व पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार यादव, द्वारा जिला बालोद के भूतपूर्व सैनिकों व उनके परिवार के सद्स्यों से क्रमश सबकी समस्यायों को सुन कर समस्या निराकरण हेतु आश्वासन दिया गया। उक्त कार्यक्रम में अति पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम, एसडीएम गंगाधर वाहिले, जिला पंचायत सीईओ डॉ. रेणुका श्रीवास्तव डीएसपी राजेश बागड़े, डीएसपी बोनिफास एक्का, रक्षित निरीक्षक एमएस नाग, ट्रैफिक प्रभारी दिलेश्वर चंद्रवंशी, व जिला एवं पुलिस प्रशासन के अन्य अधि/कर्माचारी सम्मिलित हुए। कलेक्टर डाॅ. गौरव कुमार सिंह ने कहा कि वीर सैनिकों का हमारे राष्ट्र और हमारे प्रति उनका योगदान अतुलनीय है। उनका हरसंभव मदद करना हम सभी का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि बालोद जिला प्रशासन पूरे समय भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके परिजनों के साथ खड़ा है। डाॅ. सिंह ने कहा कि हमारा जिला प्रशासन भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके परिजनों के मदद के लिए कृतसंकल्पित है। आयोजन तांदुला नदी के समीप स्थित ग्राम सिवनी में हुआ। कलेक्टर डाॅ. सिंह ने जिले के सभी भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके परिजनों को हरसंभव मदद उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया।
कलेक्टर डाॅ. सिंह ने कहा कि हमारे वीर सैनिक देश की रक्षा के लिए विषम परिस्थितियों एवं दुर्गम स्थानों में सेवा देकर हम सभी को सुरक्षित रखते हैं। इसलिए इनका मदद करना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी भी है। उन्होंने कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भूतपूर्व सैनिकों की उपस्थिति पर प्रसन्नता भी व्यक्त की। उन्होंने आशा व्यक्त किया कि बड़ी संख्या में बालोद जिले में भूतपूर्व सैनिक होने के कारण जिले का नाम सदैव गौरवान्वित होगा। इसके उपरांत ही इनके मुस्तैदी के कारण समाज में आवांछित गतिविधियों पर भी रोक लगेगी। उन्होंने कहा कि शांतिप्रिय प्रदेश छत्तीसगढ़ को शांति का टापू बनाने में भूतपूर्व सैनिकों का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि भूतपूर्व सैनिकों की माॅग एवं समस्याओं के निराकरण हेतु त्वरित कार्यवाही कर 01 माह के भीतर उनके समक्ष वे पुनः उपस्थित होंगे। इस अवसर पर उन्होंने बारी-बारी से भूतपूर्व सैनिकों से उनकी माॅगों एवं समस्याओं के संबंध में जानकारी ली तथा इस स्वास्थ्य जाॅच शिविर का लाभ उठाने की अपील भी की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भूतपूर्व सैनिक और उनके परिजन उपस्थित थे।