बालोद। ग्राम भरदाखुर्द की तीन बेटियों भीमा, देहुति और खेमिन निषाद को पढ़ाई लिखाई व अन्य काम में मदद करते हुए संसदीय सचिव व विधायक कुंवर सिंह निषाद ने हाथ बढ़ाया है। जहां उन्होंने बेटियों की पढ़ाई के लिए साइकिल, पुस्तक काफी की व्यवस्था भी की है। तो वहीं उनके घर को सवारने की दिशा में भी प्रयास शुरू हुआ है। बता दे कि उक्त तीनों बेटियों के पिता का निधन हो चुका है। तो मां भी उन्हें छोड़कर चली गई है। तीनों अनाथ बेटियां गांव में बेसहारा रहती हैं। गांव के कुछ लोग उनकी मदद करते हैं। लेकिन शासन प्रशासन से अपेक्षित सहयोग नहीं मिल पा रहा था। जिसके चलते उन्होंने विधायक के समक्ष भी आवेदन देकर मांग रखी। जिस पर संवेदनशीलता दिखाते हुए विधायक निषाद ने तीनों बेटियों की मदद शुरू कर दी है। तीनों बेटी भीमा, देहुति एवं खेमिन निषाद शनिवार को अर्जुन्दा स्थित विधायक कार्यालय में पहुंची व मदद के लिए संसदीय सचिव एवं संवेदनशील विधायक कुंवर सिंह निषाद से मुलाकात कर धन्यवाद ज्ञापित किए। उक्त गांव के स्कूल, हॉस्टल तथा भवन मरम्मत के लिए भी विधायक ने 50 हजार की राशि दिलाई है। साथ ही बेटियों को भी आर्थिक मदद दी गई है। इस मुलाकात के दौरान विधायक ने बेटियों के लिए साइकिल, कपड़ा व पढ़ाई के लिए कापी, पुस्तक की व्यवस्था किया । बेटियों के साथ पवन कुमार सिन्हा ,प्रभु राम पवार बूथ अध्यक्ष, चंद्रभान मेश्राम, संतराम निषाद बड़े पिता भी उपस्थित रहे।