बालोद। ग्राम कोहंगाटोला के एक पंच पेखु राम देवांगन पिता स्व दुर्गा राम ने गांव के एक खेत में पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह उनकी लाश आसपास खेत में जुताई के लिए पहुंचे किसानों ने देखी। जिसके बाद परिजनों को खबर दी गई। घटनास्थल जुंगेरा खार से लगे हुए खेत में हुई थी। परिजनों के मुताबिक सुबह वह घर से निकला था। जिसके कुछ देर बाद उसकी मौत की खबर पहुंची। आत्महत्या की वजह अज्ञात है। टीआई नवीन बोरकर ने बताया मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है । जानकारी के अनुसार मृतक गांव में बुनकर समिति के तहत कपड़ा बुनने का काम का करता था। उनके दो बच्चे हैं। बेटी कक्षा 12वीं में है तो बेटा कॉलेज अंतिम वर्ष में है।