डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर वृद्धाश्रम में बांटा गया फल, भाजपा कार्यालय में भी हुआ आयोजन
बालोद। जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के अवसर पर बालोद नगर के सुख आश्रय वृद्धाश्रम में भारतीय जनता पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने बुजुर्गों को फल वितरण किया और उन्हें डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के विचारों से अवगत कराया। इस दौरान प्रमुख रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्णकांत पवार, किसान मोर्चा प्रदेश मंत्री पवन साहू, भाजपा जिला मंत्री शरद ठाकुर, मंडल अध्यक्ष प्रेम साहू, कार्यालय प्रभारी लोकेश श्रीवास्तव, दुर्जन साहू, कमलेश सोनी, जितेंद्र साहू,गणेश साव, दानवीर साहू, कमल पनपालिया कल्याण सोनवानी, अंबिका यादव,सुनीता मनहर, ठंडेश्वर साहू, आनंद राम, टिकेंद्र यादव सहित अन्य मौजूद रहे।
जिला कार्यालय में महान शिक्षाविद डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को दी गई श्रद्धांजलि
बालोद शहर के भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में जनसंघ के संस्थापक पण्डित श्यामाचरण मुखर्जी के बलिदान दिवस पर भाजपाइयों ने उनके कार्यों और विचारों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्णकांत पवार ने कहा कि डॉ. मुखर्जी ने 1953 में जो बलिदान दिया था, वो व्यर्थ नहीं गया। आज धारा 370 और 35 ए खत्म हुआ। देश में दो निशान,दो विधान और दो प्रधान खत्म हुआ। आज देश की एकता – संप्रभुता अक्ष्णु है डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अपना पूरा जीवन भारत मां की धरती के लिए समर्पित कर दिया था। डॉ. मुखर्जी नेअपना पूरा जीवन अखंड भारत बनाने के लिए समर्पित कर दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 और 35A हटाने के बाद उनके सपना साकार किया है। भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री पवन साहू ने कहा चीन और पाकिस्तान अगर हमारी ओर आंख उठाकर देखता है, तो हम उसे मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। जिस तरह से डॉ मुखर्जी का बलिदान व्यर्थ नहीं गया ।आगे उन्होने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कहा था कि एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान नहीं चलेंगे। उन्होंने तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू से कहा था या तो मैं संविधान की रक्षा करूंगा नहीं तो अपने प्राण दे दूंगा। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जम्मू-कश्मीर गए थे, वहां उन्हें शेख अब्दुल्ला की सरकार ने गिरफ्तार कर लिया था। उन्होंने कहा था मैं इस देश का सांसद हूं, मुझे अपने देश में कहीं जाने से आप कैसे रोक सकते हैं। उन्हें गिरफ्तार किया गया और गिरफ्तारी के कुछ ही दिनों बाद ही उनकी मृत्यु हो गई थी। इस दौरान प्रमुख रूप से अविभाजित दुर्ग जिले के उपाध्यक्ष अजय तिवारी, भाजपा जिला मंत्री शरद ठाकुर, मंडल अध्यक्ष प्रेम साहू, कार्यालय प्रभारी लोकेश श्रीवास्तव, दुर्जन साहू, कमलेश सोनी, जितेंद्र साहू,गणेश साव, दानवीर साहू, कमल पनपालिया कल्याण सोनवानी, अंबिका यादव,सुनीता मनहर, ठंडेश्वर साहू, आनंद राम, टिकेंद्र यादव सहित अन्य मौजूद रहे।