November 22, 2024

खुलेआम हो रही अवैध शराब की बिक्री, बजरंग दल का आरोप शराब दुकान के कर्मचारी भी हैं संलिप्त

बालोद। बजरंग दल बालोद के द्वारा एसपी और थाना प्रभारी के नाम ज्ञापन सौंपते हुए बालोद नगर सहित आसपास के गांव में बिक रहे अवैध शराब के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग की। तो वही ज्ञापन के माध्यम से बजरंग दल के लोगों ने आरोप लगाया है कि शराब दुकान के कर्मचारियों की मिलीभगत के चलते शराब कोचियो तक अधिक मात्रा में शराब पहुंच रही है और इससे अवैध शराब की बिक्री बढ़ते क्रम पर है। आबकारी विभाग और पुलिस प्रशासन के नाक के नीचे शराब दुकानों में कार्यरत कर्मचारी अवैध शराब बिक्री करवाकर सरकार का नुकसान तो करवा ही रहे हैं तो समाज को भी नशे की गर्त में ढकेल रहे हैं। बजरंग दल के जिला संयोजक सतीश विश्वकर्मा, महेंद्र सोनवानी, जिला सहसंयोजक उमेश कुमार ने कहा कि विगत दो-तीन वर्षों से बालोद नगर के प्रत्येक मोहल्लों व आसपास के गांव में खुलेआम अवैध शराब की बिक्री काफी बढ़ गई है। मोहल्ले वासियों व ग्राम के आम नागरिकों को अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। प्रतिदिन रात्रि के समय शराब प्रेमियों का जमावड़ा लग जाता है। तथा अवैध शराब बिक्री करने वाले व्यक्तियों द्वारा खुलेआम अवैध शराब बेचा जाता है। मोहल्लों में गली गाली गलौज मारपीट जैसी घटना घटित होती है। उक्त अवैध शराब बिक्री में शासन प्रशासन के कुछ लोगों के साथ शराब दुकान के कर्मचारियों की मिलीभगत है। शराब अवैध रूप से शराब दुकान से उपरोक्त व्यक्तियों तक अधिक मात्रा में पहुंच जाती है और शासन द्वारा निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर शराब को बेचा जाता है। जिससे हिंसा व अप्रिय घटना घटित होने की आशंका निरंतर बनी रहती है। बजरंग दल ने मांग की है कि उनके आवेदन पर गंभीरतापूर्वक विचार कर नगर सहित आसपास के गांव में अवैध शराब की बिक्री करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई हो।
साथ ही बजरंग दल ने ये भी आरोप लगाया कि पुलिस के जवानों के द्वारा रोज शराब भठी जाकर देखते हैं, लेकिन कोई कार्यवाही नही करते,उन्ही के सामने से कोचियों के द्वारा बोरियो में भर कर शराब निकाला जाता है।ये दृश्य कहीं न कहीं उनकी संलिप्तता की ओर भी इशारा करता है।

You cannot copy content of this page