Sat. Sep 21st, 2024

खबर का असर- गुंडरदेही में गुंडागर्दी, छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के 12 से ज्यादा लोगों के खिलाफ बलवा, मारपीट का मामला दर्ज, 9 हिरासत में

बालोद । बालोद बंद के नाम पर गुंडरदेही में गुंडागर्दी की घटना 25 मई बुधवार को सामने आई थी। इस मामले में देर रात तक गुंडरदेही में तनाव की स्थिति बनी रही। व्यापारियों और छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के लोगों के बीच जमकर झड़प हुई थी। छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के लोगों द्वारा दुकानदारों को जबरदस्ती बंद कराए जाने के चलते मामला बिगड़ा था। मारपीट व उपद्रव के कई वीडियो वायरल हुए थे ।जिस पर हमने प्रमुखता से खबर प्रकाशित की। एसपी गोवर्धन ठाकुर ने भी इस मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए संबंधित लोगों को पकड़ने के निर्देश दिए। देर रात थाना गुंडरदेही छावनी में तब्दील रहा। व्यापारी संघ द्वारा क्रांति सेना के लोगों पर कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन दिया गया। तो दूसरी ओर व्यापारियों के खिलाफ शिकायत करने क्रांति सेना के लोग भी पहुंचे थे। हालांकि अभी व्यापारियों की शिकायत पर छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना से जुड़े 12 से ज्यादा लोगों के खिलाफ बलवा, मारपीट की धाराओं के तहत कार्यवाही की जा रही है। थाना प्रभारी राकेश ठाकुर ने बताया कि मामले में 9 लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है। बाकी भी जल्द पकड़े जाएंगे। एक आरोपी दुष्यंत की गिरफ्तारी कल ही हो चुकी थी। बता दे कि गुंडरदेही में सर्व आदिवासी समाज सहित विभिन्न संगठन द्वारा बालोद बंद के दौरान रैली निकाली गई थी। तो वहीं दुकानदारों से बंद की अपील की गई थी। इसमें कई दुकानदार बंद भी किए थे कुछ दुकान खुली थी। जो उनकी इच्छा पर निर्भर था। लेकिन बाहर से आकर छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के लोगों द्वारा उनसे बदसलूकी की गई। उनसे मारपीट की गई। जवाब में व्यापारियों ने भी मारपीट की। इससे कई जगह झड़प की नौबत आ गई। पुलिस के मुताबिक जिन लोगों ने मारपीट की वे दुर्ग, रायपुर व अन्य जिले से हैं। जिनके खिलाफ बलवा का केस दर्ज किया गया है।
थाना गुंडरदेही में उनके खिलाफ धारा 147, 148, 149, 294 506 बी, 323, 427, 452 आईपीसी का केस दर्ज किया है। बता दें कि सर्व आदिवासी समाज के आह्वान पर तूएगोंदी में आदिवासियों पर हुए हमले को लेकर बालोद जिला बंद का आह्वान किया गया था। इसी तारतम्य में 12 बजे दिन को छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के द्वारा जबरन बंद करने के दौरान व्यापारियों से झड़प वाद विवाद करते हुए दुकानों में तोड़फोड़ तथा लाठियों से मारपीट की गई। इसी मामले को लेकर प्रार्थी की रिपोर्ट पर प्रमुख 12
सहित अन्य आरोपीयों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।। डीएसपी राजेश बागड़े ने बताया
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एक आरोपी दुष्यंत साहू पिता रामधन लाल साहू की गिरफ्तारी एवं घटना में प्रयुक्त एक वाहन जीप को जप्त किया गया है एवं अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी अतिशीघ्र की जाएगी।

संबंधित खबर जिसे हमने पहले प्रकाशित की

बालोद की ये खबरें भी हेडिंग पर क्लिक कर पढ़ें

By dailybalodnewseditor

2007 से पत्रकारिता में कार्यरत,,,,,कुछ नया करने का जुनून, कॉपी पेस्ट से दूर,,,

Related Post

You cannot copy content of this page