Sat. Sep 21st, 2024

मिट्टी की उर्वरा शक्ति को बचाना हम सभी की जिम्मेवारी-जिलाध्यक्ष सुधाकर

बालोद। मिट्टी की उर्वरा शक्ति को सहेजने की जिम्मेदारी हम सब को निभानी होगी। अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर ग्राम पंचायत राणा खुज्जी में आयोजित माटी दिवस पर विचार व्यक्त करते जिला पंचायत सभापति एवं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्रीमती चंद्रप्रभा सुधाकर ने कहा कि कीटनाशकों एवं रासायनिक उर्वरकों के अत्यधिक प्रयोग के कारण मिट्टी की उर्वरा शक्ति कमजोर हो रही है जिसका मानव जीवन पर भी प्रभाव पड़ रहा है जिसकी चिंता आज हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किए हैं और आज इस पावन पर्व अक्ति त्योहार में पूरे प्रदेश में मिट्टी पूजन दिवस के माध्यम से हम सभी को संदेश दे रहे है कि मिट्टी की उर्वरा शक्ति को बचाये।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी के मिट्टी पूजन दिवस पर आयोजित संदेश का वाचन किया गया एवं श्रीमती सुधाकर एवं ग्रामीणों, पंचायत प्रतिनिधयों के द्वारा विधिवत पूजा अर्चना की गई ।मिट्टी पूजन दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में पोषण बाई तारम,अमीरचंद भूआर्य पूर्व सरपंच,चिंता राम मेश्राम, हेमसिंह साहू, ढाल सिंह भुआर्य, सुरेश निषाद,टेकराम उर्वशा संतराम तारम,चेतराम यादव,अमृत लाल,टीकम यादव,हेमलता तारम,हिरमत बाई,फेरुराम तारम ,गुमान सिंह तारम उपस्थित थे। सभी ने इस दिवस पर मुख्यमंत्री जी के आह्वान की प्रशंसा करते हुए मिट्टी की उर्वरा शक्ति को बनाये रखने का संकल्प लिये।

By dailybalodnewseditor

2007 से पत्रकारिता में कार्यरत,,,,,कुछ नया करने का जुनून, कॉपी पेस्ट से दूर,,,

Related Post

You cannot copy content of this page