Sat. Sep 21st, 2024

5%मंहगाई भत्ता:ऊंट के मुंह में जीरा, विगत दो वर्षों से कर्मचारी उठा रहे नुकसान

सरकार का दावा खोखला साबित, एरियर्स सहित केंद्र के समान हो DA का भुगतान: स्वास्थ्य एवं बहुद्देश्यीय कर्मचारी संघ एकजुटता के साथ संघर्ष की पक्षधर

बालोद। लंबित महंगाई भत्ते की उम्मीद लगाए राज्य के लगभग 5 लाख अधिकारी कर्मचारियों पुनः निराशा हांथ लगी। लंबित 17% डीए मिलने की उम्मीद लगाए कर्मचारियों एवं अधिकारीयों को राज्य सरकार ने जोर का झटका दे दिया है और उनका आक्रोश भी बढ़ा दिया है। राज्य सरकार ने 1 मई से केवल 5% महंगाई भत्ते की घोषणा की है। जो निराशाजनक है, एरियर्स और पुराने लंबित महंगाई भत्ते को जो राज्य के कर्मचारियों का हक था, उसे सरकार ने छीन लिया. जिससे राज्य के कुशल वित्तीय प्रबंधन और बेहतर आर्थिक स्थिति का दावा खोखला साबित होता है। राज्य के कर्मचारी निराश उदास हताश और आक्रोशित है। पुनः राज्य के कर्मचारी ठगे से महसूस कर रहे है। छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य एवं बहुद्देश्यीय कर्मचारी संघ,लंबित एरियर्स सहित केंद्र के बराबर मंहगाई भत्ता की मांग हेतु सभी सन्गठन के साथ मिलकर संघर्ष करने का पक्षधर है ल। एकजुटता के साथ आवाज बुलंद कर इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा। उक्त बातें घनश्याम पुरी जिला अध्यक्ष बालोद स्वास्थ्य एवं बहुद्देश्यीय कर्मचारी संघ ने कही।

By dailybalodnewseditor

2007 से पत्रकारिता में कार्यरत,,,,,कुछ नया करने का जुनून, कॉपी पेस्ट से दूर,,,

Related Post

You cannot copy content of this page