बालोद/अर्जुन्दा। अर्जुन्दा थाना क्षेत्र के ग्राम भालूकोना में एक व्यक्ति युवक 25 वर्षीय रामेश्वर साहू की लाश दो दिन पहले संदिग्ध अवस्था में मिली है। लाश गांव के बाहर ईश्वर साहू के खेत में मिली है। पुलिस द्वारा लाश की स्थिति अजीबो गरीब होने के कारण पीएम के लिए राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज भेजा गया था। जहां से रिपोर्ट अभी नहीं आई है। अर्जुन्दा के थाना प्रभारी कुमार गौरव साहू का कहना है कि मौत कैसे हुई अभी कुछ कह नहीं सकते हैं। पीएम रिपोर्ट का इंतजार है। रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पष्ट होगा। वहीं परिजनों के मुताबिक यही बात आ रही है कि उसकी मानसिक स्थिति बिगड़ गई थी। घर से वह लुंगी और बनियान पहनकर ही निकला हुआ था। मानसिक स्थिति ठीक न होने की बात ग्रामीण भी बता रहे हैं तो वहीं कुछ दिन पहले ही उसका शादी के लिए रिश्ता तय हुआ था। और कुछ दिनों बाद सगाई के लिए भी जाने वाले थे। लेकिन अचानक उनकी मानसिक स्थिति में कैसे बदलाव आया यह समझ के परे हैं। इस बारे में ज्यादा कुछ जानकारी नहीं मिली है। मृतक का बैकग्राउंड से पता चला कि वह तो सीधा साधा व्यक्ति था। किसी से कोई दुश्मनी वगैरह भी नहीं थी। गांव के बाहर खेत में वह क्यों गया था, वहां मौत कैसे हुई होगी, यह जांच का विषय है। अनुमान यही है कि मानसिक स्थिति ठीक न होने कारण वह घर वापस ही नहीं आ पाया और भूख प्यास से तड़पने के कारण वह मौत का शिकार हुआ हो। वास्तविकता क्या है पीएम रिपोर्ट में ही स्पष्ट होगा। हत्या की फिलहाल कोई आशंका नजर नहीं आ रही है।
इलाके में है सनसनी, अंधविश्वास की भी चर्चा
खेत में इस तरह अजीबोगरीब हालात में लाश मिलने से इलाके में सनसनी भी फैली हुई है। वहीं इस घटना को लेकर कई तरह की चर्चाएं भी छिड़ी हुई है। कुछ लोग मामले को अंधविश्वास से भी जोड़कर देख रहे हैं। तो वहीं यह भी माना जा रहा है कि पुलिस अगर इसे गंभीरता से जांच करेगी तो बड़े मामले का खुलासा भी हो सकता है।