Sat. Sep 21st, 2024

बड़ी खबर- महाराष्ट्र के बॉर्डर गांव से दल्ली और दुर्ग के आरोपी कर रहे थे नशीली गोलियों की तस्करी, ग्राहक तलाशते पकड़ाए

बालोद/दल्लीराजहरा/ छुरिया। राजनांदगांव
जिले की छुरिया थाना क्षेत्र के चिचोला पुलिस चौकी क्षेत्र में नशीली दवाओं की खरीदी-ब्रिकी पर कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में दल्ली राजहरा बालोद जिले व नेवई दुर्ग जिले के दो आरोपियों को पुलिस ने एक स्कूटी से नशीली गोलियों की तस्करी करते हुए पकड़ा है। जो महाराष्ट्र की सीमा से लगे हुए गांव से यह गोली ला रहे थे। दोनों आरोपी एक जगह रुके हुए थे। वहां ग्राहक भी तलाश रहे थे। संदेह के आधार पर पुलिस ने वहां घेराबंदी की और दोनों आरोपी पकड़े गए। जिनसे पूछताछ में कई बातें सामने आई। पुलिस सूत्रों के मुताबिक शनिवार को नशीली दवाओं की बड़ी खेप के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार किए गए। यह जानकारी चिचोला चौकी प्रभारी अजयकांत तिवारी ने दी। उन्होंने बताया कि आरोपियों के कब्जे से 3936 नग नशीली दवाएं बरामद की गईं। आरोपियों पर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला कायम किया है।
मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर महाराष्ट्र से लगे गांव पाटेकोहरा में पुलिस ने छापा मारा। इस दौरान घेराबंदी कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम पृथ्वी नेपाली, निवासी दल्लीराजहरा और ठाकुर राम निवासी नेवई, दुर्ग बताया। दोनों के कब्जे से बिना नंबर प्लेट की गाड़ी स्कूटी भी बरामद की गई है। उसी स्कूटी पर ये दवाओं को ले जा रहे थे। आरोपियों के वाहन की जब तलाशी ली गई तो वहां से 3936 नग नशीली दवाएं बरामद की गईं। दोनों ही आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला कायम कर उनको सक्षम न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उन्हें रिमांड पर जेल भेजा गया।

By dailybalodnewseditor

2007 से पत्रकारिता में कार्यरत,,,,,कुछ नया करने का जुनून, कॉपी पेस्ट से दूर,,,

Related Post

You cannot copy content of this page