माहुद और बासीन में हुआ भक्त माता कर्मा महोत्सव, पहुंचे मंत्री ताम्रध्वज साहू व संसदीय सचिव कुंवर निषाद

बालोद। अर्जुंदा ब्लॉक के ग्राम माहुद (अर्जुंदा) एवं बासिन (कुरदी) में परिक्षेत्रीय भक्त माता कर्मा महोत्सव में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के साथ संसदीय सचिव एवं गुंडरदेही विधानसभा के लोकप्रिय विधायक कुंवर सिंह निषाद सम्मिलित होकर भक्त माता कर्मा की पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों के खुशहाली के लिए कामना किया। ग्राम वासियों द्वारा गांव में बाजे गाजे के साथ कलश रैली झंडे पताके के साथ निकाले गए। मंत्री श्री साहू ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि समाज के हित में एकजुट होकर कार्य करें। संगठन और समर्पण में शक्ति होती है। हमें भक्त माता कर्मा के रास्ते पर चलते हुए समाज को जोड़ने का काम करना है। मंत्री श्री साहू व संसदीय सचिव निषाद ने कार्यक्रम में समाज के प्रतिभावान छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। संसदीय सचिव ने अपने उद्बोधन में कहा कि समाज में एकता एवं संगठन होना जरूरी है। संगठित होकर हम एक आदर्श समाज की स्थापना कर सकते हैं। इस समारोह में रामस्वरूप साहू अध्यक्ष गुंडरदेही तहसील साहू संघ, श्रीमती सोना देवी देशलहरा अध्यक्ष जिला पंचायत बालोद सुचित्रा साहू अध्यक्ष जनपद पंचायत गुंडरदेही , संतु राम पटेल अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अर्जुंदा , रेवाराम सिन्हा उपाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अर्जुंदा, चंद्रहास देवांगन अध्यक्ष नगर पंचायत अर्जुंदा, प्रेमा देवांगन एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, कांग्रेस जन,साहू समाज के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page