कृषि उपज मंडी में भृत्य के पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर ढाई लाख की ठगी, बालोद पुलिस ने 2 लोगों के खिलाफ दर्ज किया मामला

बालोद। बालोद थाना क्षेत्र के ग्राम परसोदा (झलमला) के रहने वाले 2 लोगों के खिलाफ एक ग्रामीण ने कृषि उपज मंडी में भृत्य के पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर 2.50 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने की शिकायत की है। पुलिस ने मामले की जांच के बाद दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। प्रार्थी गाजेश्वर साहू ग्राम कजराबांधा, थाना रनचिरई जिला बालोद ने शिकायत की है कि सन 2016 में जान पहचान होने से आरोपी नारद नांगवंशी एवं यशोदा साहू के द्वारा मुझसे कृषि उपज मंडी में भृत्य की नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधडी कर नगदी रकम 2,50,000/- रूपये ले लिया है । 05 वर्ष पूर्व नारद नागवंशी एवं यशोदा साहू, निवासी ग्राम परसदा (झलमला) थाना/तहसील/जिला बालोद (छ.ग.) से मुलाकात हुई तो नारद नागवंशी एवं यशोदा साहू के द्वारा मुझसे कहा गया कि, तुम्हे कार्यालय कृषि उपज मंडी समिति दुर्ग, जिला दुर्ग (छ.ग.) में भृत्य के पद पर नौकरी लगा दूंगा, और मुझे भृत्य के पद के लिए एक आवेदन पत्र दिया, उक्त आवेदन पत्र को भरकर अपने पास जमा करने के लिए कहा। जमा करने गया तो नारद नागवंशी एवं यशोदा साहू के द्वारा उक्त पद के लिए 2,50,000/- (दो लाख पचास हजार रूपये) का मांग कर कहने लगे कि, कहीं से भी पैसा की व्यवस्था कर तत्काल मेरे पास जमा कर दो। एक सप्ताह के बाद तुम्हारी नौकरी लग जाएगी । मै उन दोनों आरोपी के झांसे में आकर दिनांक 10 अप्रैल.2016 को 2,50,000 रूपए आरोपीगण को दिया । समय व्यतीत होने के बाद मेरी नौकरी नही लगाये तो मै, नारद नागवंशी एवं यशोदा साहू से लगातार राशि मांग किया तो नारद नागवंशी के द्वारा स्टेट बैंक आफ इंडिया का 1,00,000/- (एक लाख रूपये) का चेक क्रमांक 655494 दिया । उक्त चेक की राशि को आहरण हेतु मै अपने स्टेट बैंक आफ इंडिया गुण्डरदेही में जमा किया तो बैंक कर्मचारी ने बताया कि, नारद नागवंशी के द्वारा अपने खाते को बंद करा चुका है तथा उक्त चेक को फर्जी होना बताया। मै दिनांक 20 मार्च 2022 को नारद नागवंशी एवं यशोदा साहू के पास ग्राम परसदा जाकर राशि का मांग किया तो उक्त दोनों द्वारा मेरे साथ गाली-गलौच व जान से मारने की धमकी देते हुए कहने लगे कि, हमारा काम तो नौकरी के नाम पर लोगों को ठगना है तुझे एक पैसा नही देंगे, तुझे जो करना है कर लो तू कही भी हमारे खिलाफ शिकायत करेंगा कोई हमारा कुछ नही बिगाड सकेगा, हमारा बहुत ऊपर तक पहूंच है । इस प्रकार से नारद नागवंशी एवं यशोदा साहू के द्वारा नौकरी के नाम पर मुझे झांसा देकर 2,50,000/- रूपये का ठगी किया है । उक्त राशि की मांग करने पर मुझे विगत सालों से अब तक लगातार शारीरिक, आर्थिक, मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है।

You cannot copy content of this page