भगवान महावीर जन्म कल्याणक पर रक्तदान एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का हुआ आयोजन

बालोद। स्थानीय महावीर भवन में जैन श्री संघ बालोद द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 30 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया एवं 42 लोगों की रक्त समूह की जाँच कर उन्हें भविष्य में किसी भी व्यक्ति को खून की ज़रूरत होने पर रक्तदान हेतु प्रेरित कर उनका पंजीयन किया गया। भगवान महावीर जन्म कल्याणक के अवसर पर आयोजित इस शिविर के प्रारंभ में मुख्य अतिथि बालोद ज़िले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एस के मण्डल,सिविल सर्जन डॉ देवदास , डॉ प्रदीप जैन एवं कवरलालजी रतनबोहरा ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की। डॉ मण्डल ने अपने उद्बोधन में उपस्थित जन समुदाय से आह्वान किया कि वे रक्तदान से घबराएँ नहीं क्योंकि ये यह एक ऐसा सदकार्य है जिसमें आपके दिए हुए खून से किसी व्यक्ति की जान बचायी जा सकती है। अतः हम सब को बिना किसी डर अथवा भेदभाव के सदैव रक्तदान हेतु तैयार रहना चाहिए। साथ ही उन्होंने इस आयोजन हेतु जैन समाज के सदस्यों को साधुवाद दिया।

शिविर में उदयाचल चिकित्सालय राजनाँदगाँव की टीम द्वारा नेत्र रोग एवं दातों से सम्बंधित मरीज़ों का भी उपचार किया गया। बालोद के नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉ नीतीश साव द्वारा भी मरीज़ों का परीक्षण कर उन्हें उचित सलाह दी गई। शिविर के दौरान कुल 145 मरीज़ों ने लाभ उठाया। शिविर के आयोजन में शिविर प्रभारी सुभाष ढ़ेलडिया , साथ ही मनीष कोठारी, मयंक लोढ़ा, संभव कोठारी, बँटी बाफ़ना, अभिषेक रतनबोहरा,मणिक श्रीश्रीमाल,पंकज रतनबोहरा ,निशान्त नाहर,समकीत सांखला,मोनु डेलडीया,गोलू चोरडिया,नवीन रतन बोहरा, चंदन डेलडीया का भी सहयोग सराहनीय रहा।

You cannot copy content of this page