जगन्नाथपुर का चर्चित कोचिया अकबर खान गिरफ्तार, रोज बालोद से शराब लाकर खपाता था गांव में,,,,

विगत माह उनके यहां पुलिस ने मारा था छापा, वही कोचिया बालोद में शराब ले जाते पकड़ाया

बालोद। विगत माह बालोद पुलिस की स्पेशल टीम द्वारा जगन्नाथपुर में लगातार बढ़ते अवैध शराब बिक्री को लेकर कार्रवाई की गई थी। इस दौरान कोचियों की धरपकड़ की गई थी। जहां एक आरोपी को पकड़ा गया था। तो वहीं टीम द्वारा सुंदरा मार्ग पर स्थित अकबर खान के घर पर भी छापा मारा गया था। उस वक्त तो अकबर घर पर नहीं था। तलाशी में कहीं कोई शराब नही मिली। पर बालोद पुलिस लगातार एसपी के निर्देशन में शराब कोचियो की धरपकड़ कर ही रही थी और इसी बीच में जगन्नाथपुर का चर्चित अकबर खान पकड़ा गया। गांव में नहीं लेकिन बालोद के आमापारा मार्ग में पुलिस ने उसकी घेराबंदी कर गिरफ्तारी की। उसके कब्जे से 23 पौवा शराब भी बरामद की गई। आरोपी के खिलाफ धारा 151 प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी पृथक से की गई। क्योंकि पुलिस को इसकी पहले भी अवैध शराब बिक्री की शिकायत प्राप्त हुई थी।
बालोद थाने में पदस्थ स.उ.नि. डी.आर. भाण्डेकर व उनकी टीम ने ये कार्रवाई की है। 11 अप्रैल के 2. बजे आमापारा नहर पुलिया के पास बालोद में अकबर की गिरफ्तारी हुई। आरोपी- अकबर खान पिता नसीम खान उम्र 35 वर्ष निवासी जगन्नाथपुर थाना व जिला बालोद से एक हरा रंग के प्लास्टिक थैला में 23 नग देशी प्लेन शराब का पौवा, कुल कीमती 1840 रूपये जब्त किया गया। पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला था कि एक व्यक्ति आमापारा के रास्ते से रोजाना अधिक मात्रा में शराब लेकर आता जाता है। आज भी शराब लेने गया है। जो नहर पुलिया के पास से होकर बस स्टैण्ड की ओर जाता है। संदेही को घेराबंदी कर पकड़ा गया। नाम पता पूछने पर अपना नाम अकबर खान पिता नसीम खान उम्र 35 वर्ष निवासी जगन्नाथपुर का रहने वाला बताया। थैला में क्या रखा है पूछने पर शराब रखना एवं बेचने पर प्रति पौवा 20 से 30 रूपये अतिरिक्त लाभ मिलने से रोजी 400 से 500 रूपये तक मिल जाना कहा।

You cannot copy content of this page