भैंसबोड़ के ग्रामीणों का 21 लाख रुपए का हुआ गबन,कलेक्टर को सौंपा गया शिकायती ज्ञापन, आप ने दिया समर्थन
घोटालों के पीछे शासन की है पूर्ण जवाबदेही,अब सरकारी बैंकों में नहीं रहा विश्वास क्योंकि बैठी है लुटेरी सरकार – दीपक आरदे
बालोद । जिला अंतर्गत फिर से हुआ ग्रामीणों का पैसा गबन, निपानी का किस्सा खत्म हुआ नही है,दूसरी तरफ ग्राम भैंसबोड के ग्रामीणों का पैसा पोस्ट ऑफिस में जमा था। जिसको पोस्टमैन द्वारा गबन किया गया है। अगर आम आदमी ऋण की किस्त देने में देरी कर दे तो प्रशासनिक रूप से त्वरित कार्यवाही होती है,किंतु जब शासन प्रशासन के लापरवाही के चलते कर्मचारियों द्वारा पैसा गबन होने पर आम आदमी की समस्या का समाधान त्वरित रूप से नही होता,ऐसा इसलिए क्योंकि सरकार लुटेरी बैठी है सत्ता में।
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने अपनी जमा पूंजी सरकारी बैंक होने के नाते पोस्ट ऑफिस में जमा की थी, जहां ग्रामीणों के पैसे को पोस्टमैन द्वारा गबन कर लिया गया है। ग्रामीणों ने बताया यह पैसा उनकी जमा पूंजी है और अब हम किस पर भरोसा कर पैसे को सुरक्षित रखे समझ नही आता,अगर घर में ज्यादा पैसा रखे तो चोरी का डर,अगर बैंक में रखे तो गबन होने का,ऐसे में हमारी सुनने वाला कौन है समझ से परे है। समस्या को दूर कर त्वरित कार्यवाही हेतु ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंप गुहार लगाई है जिसे आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष दीपक आरदे द्वारा समर्थन दिया गया है। इस समस्या के समाधान हेतु दीपक आरदे आप जिलाध्यक्ष देवेंद्र देशमुख जिला उपाध्यक्ष ग्रामीण विशाल सिंह 66 हजार रामगुलाम 25000 लताबाई 65000 बलीराम 20000 नारायण 20000 बीरझा बाई 20000 पुष्पा बाई 40,000 ड़ीनेश्वरी 45000 सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष दीपक आरदे ने कहा की भूपेश सरकार किसानों का पैसा तो लूट ही रही है,अब इतनी लचर व्यवस्था हो गई है कि लुटेरी सरकार के राज में किसानो के साथ साथ गरीब मजदूरों का पैसा भी डकार रहे है,यह कर सत्ता में बैठी सरकार अपनी असलियत आम जनों को बता रही है की वो गरीबी मिटने नही बल्कि गरीबों को मिटाने सत्ता में आई है, बहरहाल व्यवस्था यह है की ग्रामीण जन ऐसी व्यवस्था से परेशान है और अब उनको सरकारी बैंकों तक में भरोसा नहीं रहा,ग्रामीण जनों के लगभग 21 लाख रुपए गबन किए गए है और हम चाहते है की शासन प्रशासन त्वरित कार्यवाही कर ग्रामीण जनों का पैसा जल्द से जल्द वापसी कराए वा दोषी को पकड़ा जाए। अगर प्रशासनिक अधिकारी जल्द कार्यवाही नही करेंगे,सत्ता में बैठी लुटेरी सरकार ग्रामीण जनों के हित में जल्द कार्य नही करेंगे तो आम आदमी पार्टी ग्रामीणों सहित आंदोलन करने बाध्य होगी,जिसकी सम्पूर्ण जवाब देही शासन प्रशासन की होगी।