करहीभदर में डॉक्टर के घर हुई थी चोरी,3 घंटे में पुलिस ने चोर को पकड़ा
बालोद। ग्राम करहीभदर में डॉ नितिन कुमार मानिकपुरी के घर हुई बर्तनों सहित विभिन्न सामग्री की चोरी के मामले में बालोद पुलिस ने 3 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को रिमांड पर जेल भेजकर मामले का खुलासा बालोद पुलिस ने किया है। एसपी गोवर्धन सिंह ठाकुर, एएसपी प्रज्ञा मेश्राम, एसडीओपी प्रतीक चतुर्वेदी, थाना प्रभारी मनीष शर्मा के निर्देशन में चोरी की इस घटना पर विशेष ध्यान देते हुए बालोद थाने में पदस्थ मेजर बी एन कामड़ी, उनकी टीम में शामिल छन्नू बंजारे, भागीरथी, मुकेश देवांगन ने चोर को पकड़ने में सफलता हासिल की। चोर कोई और नहीं बल्कि डॉक्टर के घर काम करने वाला एक युवक राहुल सोरी पिता मुकेश सोरी, उम्र 21 साल निवासी करहीभदर निकला। जो डॉक्टर के घर काम करने के लिए आता जाता था और इसी भरोसे का फायदा उठाकर वह एक-एक करके घर के कई सामान पार कर चुका था। दरअसल में डॉक्टर का एक्सीडेंट हो गया था। जिससे उन्हें चलने में परेशानी होती। तो खाना बनाने में भी दिक्कत है। जिसके चलते वह गांव के दो तीन लड़कों को, जो भरोसे के थे, उन्हें बुलाकर कुछ कुछ काम करवा लेता था और इसी में राहुल भी शामिल है। पर राहुल ने इस भरोसे का फायदा उठाया और चोरी करता रहा। जब राम नवमी के दिन कोई काम करने के लिए नहीं आया तो मजबूरन डॉक्टर को रसोई घर में जाकर देखना पड़ा। तो उन्हें मालूम हुआ कि कई सामान तो गायब है। जिसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत की। उन्होंने अपने काम में आने वाले 3 लड़कों के नाम बताए थे। पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया। जिसमें दो लोग ही आए। पर संदेही राहुल खुद को कोंडागांव में होने की बात करने लगा। जब और पतासाजी की गई तो मालूम हुआ कि वह कहीं नहीं गया है। उनके पिता के बारे में भी आरोपी ने कहा कि वे दूसरे गांव गए हुए हैं। जब घर जाकर देखें वह तो घर पर ही थे। इधर संदेही को गांव में भी किसी ने घूमते हुए देखा था। तो एक युवक ने उसे डॉक्टर के घर से सामान ले जाते हुए देखा था। इन सारे तथ्यों के जरिए संदेही को पकड़ा गया और उसे पूछताछ की गई फिर भी वह पुलिस को गुमराह करता रहा। सामान बरामदगी के लिए अपने दूसरे घर में ले गया। फिर पुलिस की कड़ाई के बाद में सही ठिकाने में ले गया। जहां पर रेत में सामान को छुपा कर रखा हुआ था। आरोपी से एक स्टील की बड़ी गुंडी,स्टील की पानी का ड्रम, टेबल पंखा बरामद किया गया। डॉक्टर ने करीब ₹15000 तक कीमती सामानों की चोरी की रिपोर्ट लिखवाई थी। जांच में ये भी बात सामने आई कि आरोपी द्वारा उनके डॉक्टरी सामान के भी कई चीजों को भी चोरी कर बेच दिया गया है।
डॉक्टर ने लिखाई थी ये रिपोर्ट
डॉ नितिन कुमार मानिकपुरी निवासी ग्राम करहीभदर गौरा चौरा शिव मंदिर के पास ने रिपोर्ट लिखवाई थी कि करहीभदर में खुद का मकान है, जहां प्राइवेट क्लिनिक है। जिसमें डाक्टरी काम करता हूं । मेरा एक्सीडेन्ट होने के कारण घर पर ही रहता हूं चलने फिरने में असमर्थ हूं । जिस कारण से मेरा निजी कार्य करने के लिये आस पास के लड़के काम करते है । दिनांक 1 मार्च.2022 से 10 अप्रैल.2022 के मध्य मेरे घर से 02 नग फुलकांश की गुण्डी बड़ा, 01 नग स्टील गुण्डी बड़ा, 02 नग फुलकांश थाली, 01 नग नया प्रेशर कुकर, फुलकांश का कोपरा (परात) बड़ा, 02 नग फुलकांश लोटा, 01 नग स्टील चाय ट्रे, 01 नग मशाज मशीन, 03 नग स्टील कोपरा, 01 नग स्टील ड्रम बड़ा, 01 नग स्टील गुण्डी बड़ा, 01 नग टेबल पंखा कुल 15,000/- रूपये लगभग का सामान मेरे घर से कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। जिसकी जानकरी मुझे कीचन में दो दिन पूर्व जाने के बाद पता चला।