गंजपारा की दुर्गा मंदिर में भजन संध्या 8 अप्रैल को रात 8:30 बजे से, भारी वाहन होंगे 8 बजे से प्रतिबंधित, देखिए कैसे बदलेगा रूट

बालोद। बालोद शहर के दुर्ग मुख्य मार्ग पर गंजपारा में स्थित श्री दुर्गा मंदिर समिति द्वारा इस नवरात्र पर भजन संध्या का भव्य आयोजन किया जाएगा। जो कि 8 अप्रैल शुक्रवार को रात्रि 8:30 बजे से होगा।

भजन गायक सुपरस्टार कलाकार मितेश परमार एवं ग्रुप गोंदिया महाराष्ट्र होंगे। जिनके द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। मंदिर समिति के लोगों ने सभी धर्म प्रेमी श्रद्धालुओं से इस आयोजन में मौजूद होने की अपील करते हुए भजन का लाभ लेने कहा है। क्योंकि आयोजन मंदिर प्रांगण यानी रोड पर ही होगा। इससे यातायात भी बाधित ना हो। जिसके चलते शासन प्रशासन द्वारा भी मंदिर समिति को रूट परिवर्तन की अनुमति दी गई है। भारी वाहनों को आने-जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। इसके लिए समय भी तय कर दिया गया है। मंदिर समिति से जुड़े पार्षद राजू पटेल का कहना है कि आयोजन के दौरान परिवर्तित मार्ग से गाड़ियां आ जा सकेंगे। आमतौर पर जिस रास्ते से गाड़ियां अभी चल रही है वहां रात 8 बजे के बाद बड़ी गाड़ियों का चलना बंद हो जाएगा। छोटी गाड़ियों को तो मंदिर के बगल से ही गंज मंडी रोड से होते हुए डायवर्ट किया जाएगा। बड़ी गाड़ियों को रात 8 बजे के बाद से जाने नहीं दिया जाएगा। उनके लिए बायपास से ही आने-जाने की सुविधा रहेगी। ताकि दर्शकों को किसी तरह की दिक्कत का सामना ना करना पड़े। छोटी वाहन दोपहिया को जो कि झलमला क्षेत्र से आएंगे वे गंज मंडी इलाके से आ जा सकेंगे। बड़ी गाड़ियां बाईपास से होकर जाएंगे यह तय कर दिया गया है। इसे हिसाब से ही वाहन चालकों को आयोजन के दौरान रूट बदलने की अपील भी की गई है। ताकि आयोजन के लिए पर्याप्त जगह हो और किसी तरह की परेशानी भी ना हो। बता दें कि मंदिर समिति द्वारा हर साल नवरात्रि में माता सेवा के साथ-साथ श्रद्धालुओं के लिए भी व्यवस्था की जाती है। कभी भंडारा तो कभी जलपान की व्यवस्था होती है। तो वही यहां मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ती है। इस नवरात्रि में भी भजन संध्या के माध्यम से यहां भक्ति का माहौल बनाया जाएगा। बालोद दुर्ग मुख्य मार्ग पर स्थित इस मंदिर की बनावट व मंदिर समिति के सेवा भाव के चलते इस स्थल का विशेष महत्व है। कोरोना काल में भी जहां मंदिर समिति ने सेवा कार्य में कोई कमी नहीं की वहीं नवरात्रि में भक्ति के आयोजन को बढ़ावा देने में भी समिति के लोग पीछे नहीं हैं।

You cannot copy content of this page