मनरेगा महासंघ जिला बालोद द्वारा 4 अप्रैल से करेंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल एवं धरना प्रदर्शन, जिला एवं जनपद सीईओ को सौंपा ज्ञापन
मालीघोरी/बालोद । छत्तीसगढ़ मनरेगा महासंघ के आव्हान पर होने वाले 4 अप्रैल से अनिश्चित कालीन हड़़ताल / धरना प्रदर्शन की मनरेगा महासंघ जिला बालोद द्वारा जिला सीईओ एवं जनपद सीईओ को ज्ञापन सौंपकर जानकारी दी गई। वहीं छत्तीसगढ़ मनरेगा कर्मचारी महासंघ का पत्र क्रमांक / 112/छ. ग. मनरेगा कर्मचारी महासंघ / 2022 के आधार पर मनरेगा कर्मचारी महासंघ के प्रांतीय आह्वान पर दिनांक 04 अप्रैल, 2022 से आक्रोशित छत्तीसगढ़ राज्य के समस्त 28 जिलों के राज्य / जिला / ब्लॉक स्तर के सभी मनरेगा कर्मी (अधिकारी / कर्मचारी / ग्राम रोजगार सहायक) अनिश्चित कालीन हड़ताल / धरना प्रदर्शन में जा रहे हैं। जिसकी सूचना राज्य कार्यालय को संदर्भित पत्र के माध्यम से दिया गया है। जिसके संबंध में मनरेगा योजना के तहत कार्यरत मनरेगा कर्मियों (अधिकारी / कर्मचारी / ग्राम रोजगार सहायकों) की 2 सूत्रीय मांग रखा गया है। जिसमें 1. चुनावी जन घोषणा पत्र को आत्मसात करते हुए समस्त मनरेगा कर्मियों का नियमितीकरण किया जावे।
2. नियमितीकरण की प्रक्रिया पूर्ण होने तक ग्राम रोजगार सहायकों का वेतनमान निर्धारण करते हुए समस्त मनरेगा कर्मियों पर सिविल सेवा नियम 1966 के साथ पंचायत कर्मी नियमावली लागू किये जाने के लिए मनरेगा कर्मचारियों द्वारा बालोद जिले में हड़ताल एवं धरना प्रदर्शन के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला बालोद एवं जनपद पंचायत डौंडीलोहारा को मनरेगा कर्मचारीयों ने ज्ञापन दिया। जिसमें आयोजित दिनांक 04 अप्रैल, 2022 से अनिश्चित कालीन हड़ताल / धरना प्रदर्शन के लिए बस स्टेण्ड बालोद/ जिला मुख्यालय / ब्लॉक मुख्यालय में बैठने की अनुमति प्रदाय करने के लिए सीईओ को ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन के लिए मनरेगा जिला बालोद महासंघ के अध्यक्ष प्रेम देवांगन, जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र हिरवानी एवं जिला सचिव मनोज देवांगन, जिला संरक्षक ओम प्रकाश साहू, जिला सलाहकार योगेश देवांगन, के के नायक एवं जिला मीडिया प्रभारी नीरज वर्मा एवं मनरेगा महासंघ जिला बालोद के सदस्य उपस्थित रहे।