महंगाई इतनी बढ़ी कि सिलेण्डर को बाबा बनाकर पूजने लगे कांग्रेसी, कई जगह हार चढ़ा की नारेबाजी
बालोद। महंगाई के मुद्दे पर एक बार फिर कांग्रेसियों के बीच राजनीति की खुमारी छाई हुई है। और मोदी सरकार को घेरने की कोशिश हो रही है। इस क्रम में नए-नए तरीकों से विरोध प्रदर्शन हो रहा है। रसोई गैस के बढ़ते दाम को लेकर कांग्रेस में नाराजगी है और जिसके चलते कांग्रेसियों द्वारा पूरे जिले भर में जगह जगह सिलेंडर रखकर प्रदर्शन किया गया। कहीं सिलेंडर की पूजा की गई तो कहीं हार चढ़ा कर नारेबाजी की गई। बालोद कांग्रेस द्वारा अब चरम पर पहुंच रही महंगाई के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरा जा रहा है। महंगाई मुक्त भारत अभियान के तहत जिला कार्यालय में कांग्रेसियों ने महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया।अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मंहगाई मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर बालोद कांग्रेस भवन के सामने जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्रीमती चंद्रप्रभा सुधाकर एवं पूर्व विधायक भैया राम सिन्हा के मार्गदर्शन में उक्त विरोध प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा, शहर अध्यक्ष अनिल यादव, पूर्व शहर अध्यक्ष विनोद बंटी शर्मा, वार्ड पार्षद श्रीमती पद्मिनी साहू, युवा शहर अध्यक्ष साजन पटेल, गुरुर विधायक प्रतिनिधि किशोर साहू, युवा ब्लॉक अध्यक्ष संदीप साहू, धर्मेंद्र रामटेके, रोहित सागर, दाऊद खान, आनंद राजपूत, रुपेश यादव, दिनेश्वर साहू, आंचल साहू, विजय जायसवाल, देवेंद्र साहू, गिरीश यादव, सुनील मंडावी एवं अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
प्रभारी महामंत्री ने की सिलेंडर की पूजा
देशभर में लगातार बढ़ती हुई महंगाई को देखते हुए बालोद जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री रतिराम कोसमा ने अपने घर के रसोई में गैस सिलेंडर की पूजा अर्चना कर प्रार्थना किया कि पेट्रोल डीजल के साथ-साथ जिस ढंग से रसोई के सामानों और रसोई गैस की कीमत लगातार बढ़ रही है उस पर तत्काल रोक लगे। जिससे देश के सर्वहारा वर्ग को राहत मिल पाए आज देश का मजदूर किसान लगातार बढ़ती हुई महंगाई की मार से बेदम हो चुका है। रसोई के दाल, चावल, तेल, सब्जियां, की बढ़ती हुई महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है । इस कमरतोड़ महंगाई को यहीं पर रोकने के लिए गैस सिलेंडर को बाबा मानते हुए उसकी पूजा अर्चना कर प्रार्थना की गई। अब तो इस महंगाई को यहीं पर रोक लगा दिया जाए। गैस सिलेंडर की पूजा अर्चना के बाद जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री रतिराम कोसमा ने बताया कि दिल्ली में बैठी हुई केंद्र सरकार ने कुछ राज्यों में हुए चुनाव को देखते हुए जिस ढंग से महंगाई पर कुछ दिनों के लिए रोक लगाया था उससे ढील दे दी गई और महंगाई अपने पूरे रफ्तार से बढ़ती जा रही है। स्पष्ट हो रहा है की केंद्र सरकार आम जनता को जीने नहीं देना चाहते ।अपने पूंजीपति साथियों का जेब भरने के लिए उन्हीं के इशारे पर काम करते हुए महंगाई को लगातार बढ़ाया जा रहा है। जनता गैस सिलेंडर बाबा पेट्रोल बाबा डीजल देवी के शरण में जाकर दंडवत हो रही है।