बिरेतरा, मटेवा, सरेखा में विभिन्न कार्यक्रम में शामिल हुए संसदीय सचिव निषाद
बालोद। ग्राम बिरेतरा रामायण एवं विभिन्न कार्यो की भूमिपूजन एवं लोकार्पण में संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन एवं विधानसभा के लोकप्रिय विधायक कुंवर सिंह निषाद सम्मिलित होकर भूमि पूजन एवं लोकार्पण किए। इस अवसर पर सोना देवी देशलहरा अध्यक्ष जिला पंचायत बालोद , सुचित्रा हेमंत साहू अध्यक्ष जनपद पंचायत गुण्डरदेही, , रूपचंद जैन,डोमन देशमुख अध्यक्ष सरपंच संघ गुण्डरदेही , नारायण साहू सरपंच माहुद (ब) योगेश देशमुख, सरपंच बिरेतरा , तरुण परकार, लोचन रजक अमृता नंद सिन्हा एवं समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे। इसी तरह डौंडीलोहारा इनडोर स्टेडियम जनपद पंचायत के समीप ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समितियों डौंडीलोहारा द्वारा आयोजित स्वास्थ्य मितानिन कार्यक्रम जनसंवाद एवं स्वास्थ्य पंचायत सम्मेलन में कैबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन एवं डौंडीलोहारा विधायक श्रीमती अनिला भेड़िया व संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन एवं गुंडरदेही विधानसभा के लोकप्रिय विधायक कुंवर सिंह निषाद सम्मिलित हुए।
इसके साथ दो दिवसीय भव्य मानस गान सम्मेलन के उद्घाटन में विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मटेवा एवं ग्राम सरेखा में विधायक कुंवर सिंह निषाद सम्मिलित हुए। इस अवसर पर अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी बालोद चंद्रप्रभा सुधाकर , अध्यक्ष जिला पंचायत बालोद सोना देवी देशलहरा , अध्यक्ष जनपद पंचायत डौंडीलोहारा जागृत सोनकर , अध्यक्ष नगर पंचायत डौंडीलोहारा, लोकेश्वरी गोपी साहू, अध्यक्ष नगर पंचायत अर्जुंदा चंद्रहास देवांगन , ललिता भूआर्य , चंद्रकांत साहू सहित कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी आयोजक समिति के सदस्य एवं समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे।