जुंगेरा में धोबी समाज का तहसील स्तरीय सम्मेलन संपन्न, विधायक ने महिलाओं को राजनीति में आने किया प्रेरित

बालोद। ग्राम जुंगेरा में धोबी समाज का तहसील स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमे सर्व प्रथम स्वच्छता के जनक बाबा संत गाडगे जी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण कर सभा की शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा,ब्लॉक अध्यक्ष चन्द्रेश हिरवानी उपस्थित रहे।
विधायक जी ने समाज को एकजुट होकर संगठित रहकर आगे बढ़ने की बात कही। वहीं महिलाओं को राजनीति के क्षेत्र में आगे आने की बात कही खासकर महिलाओं की सहभागिता बहुत जरूरी है आगे समाज की बागडोर उन्हीं लोगों को संभालना है। इस कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि कमलेश श्रीवास्तव सेक्टर अध्यक्ष धर्मेंद्र रामटेके एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page