धनगांव में एकजुटता की मिसाल- अर्थदान के साथ हल्बा समाज ने किया गौठान समतलीकरण में श्रमदान
डौंडीलोहारा। अखिल भारतीय आदिवासी हलबा समाज ग्राम धनगांव सर्किल अंडी धनगांव व सरपंच ग्राम पंचायत धनगांव के सहयोग से ग्राम धनगांव के बरदी और पाहट गौठान में समतलीकरण कार्य करने के लिए प्रत्येक हल्बा परिवार से 50रू अर्थदान व एक दिवसीय श्रमदान करने का निर्णय लेकर जनसहभागिता का परिचय दिया है। जन सहयोग की भावना को देख सरपंच द्वारा सभी समाजिक बंधुओं को बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित किये और कहा कि संगठन में ही शक्ति होती है ,एकता के सूत्र में रहकर बड़े से बड़ा काम सिद्ध होता है । इसी प्रकार का सहयोग समय समय पर ग्रामवासियों की ओर से प्राप्त होता रहेगा तो गांव का विकास होना सुनिश्चित है। इस अवसर पर तोषण कुमार चुरेन्द्र सरपंच ,दिनेश फाफरे हल्बा समाज के प्रमुख अध्यक्ष ,जगत राम रावटे सर्किल अध्यक्ष, इंद्र कुमार भंडारी ग्राम प्रमुख, चेतन नायक पंच, हुमन कोसमा पंच,शोभित केराम पंच उमेश गवर्ना समाज सचिव,भागवत केराम कोषाध्यक्ष सहित समस्त हल्बा समाजिक बंधुओं की उपस्थिति में ग्राम गौठान में श्रमदान कर जन सहयोग का परिचय दिया है।