पाकुरभाट में तीन दिवसीय शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों का हुआ प्रशिक्षण
बालोद। शाला प्रबंधन विकास समिति प्रशिक्षण प्राथमिक शाला पाकुरभाट में तीन दिवसीय शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों का प्रशिक्षण प्राथमिक शाला में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण की शुरुआत में मां सरस्वती का पूजा अर्चना व प्रेरणा गीत के साथ प्रारंभ हुआ। इसके प्रशिक्षक श्रीमती योगिता राजपूत प्राथमिक शाला परसोदा द्वारा किया गया। विद्यालय समिति के अंतर्गत विद्यालय की अवधारणा , शाला प्रवेश, शाला त्यागी एवं ठहराव की समस्या को दूर करने में शाला प्रबंधन समिति का मुख्य भूमिका पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई एवं विद्यालय के विभिन्न मद व उनका वित्तीय प्रबंधन एवं वित्तीय प्रबंधन में एसएमसी की भूमिका की जानकारी दी गई, सामुदायिक सहभागिता, सामुदायिक सहयोग, शिक्षा का अधिकार नियम 2009 की जानकारी, प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय में संचालित योजनाओं पर एवं शाला प्रबंधन समिति की भूमिका पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला गया।
प्रशिक्षण के अंतिम दिवस में शैक्षणिक गतिविधियों व विज्ञान पर आधारित जादू पीएल कृपाल प्रधान पाठक प्राथमिक शाला देवारभाट द्वारा जादू का प्रदर्शन किया गया। इस प्रशिक्षण में शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुरेश कुमार बंजारे उपाध्यक्ष श्रीमती विद्या बाई यादव शिक्षाविद लालजी बंजारे श्रीमती नंदनी उइके पंचायत प्रतिनिधि योगेंद्र कुमार सिन्हा सुहागा बाई बंजारे सुंदरलाल कुर्रे राजीम बाई बृजेश कुमार यादव श्रीमती शबनम बानो युधिष्ठिर पटेल मनोहर लाल पटेल श्रीमती बीना टेकन राजेश टेकन उपस्थित थे। इस प्रशिक्षण में शाला प्रबंधन समिति एवं शासकीय प्राथमिक शाला पाकुरभाट एवं शाला के शिक्षक श्रीमती संगीता साहू का विशेष सहयोग रहा।